12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

534 प्रखंडों में होगी निजी शताब्दी नलकूपों से सिंचाई

नलकूप लगाने वाले किसानों को 15 से 35 हजार रुपये की सब्सिडी देगा लघु जल संसाधन विभाग पटना : राज्य के 534 प्रखंडों के किसानों को सिंचाई संकट से मुक्ति दिलाने के लिए लघु जल संसाधन विभाग ने ‘बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना’ शुरू की है. इस योजना के तहत लघु जल संसाधन विभाग नलकूप […]

नलकूप लगाने वाले किसानों को 15 से 35 हजार रुपये की सब्सिडी देगा लघु जल संसाधन विभाग
पटना : राज्य के 534 प्रखंडों के किसानों को सिंचाई संकट से मुक्ति दिलाने के लिए लघु जल संसाधन विभाग ने ‘बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना’ शुरू की है. इस योजना के तहत लघु जल संसाधन विभाग नलकूप लगानेवाले किसानों को 15 से 35 हजार रुपये की सब्सिडी देगा.
इस मद में लघु जल संसाधन विभाग ने मार्च, 2016 तक 60 करोड़ की सब्सिडी देने का लक्ष्य तय किया है. कैबिनेट ने इसकी स्वीकृति दे दी है. इस योजना के तहत बिहार के 38 जिलों में 19,812 शताब्दी नलकूप लगाये जायेंगे. उक्त जानकारी बुधवार को लघु जल संसाधन मंत्री मनोज कुमार सिंह ने दी. वे सूचना भवन में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.
उन्होंने बताया कि पहले लघु जल संसाधन विभाग किसानों को सिर्फ डीजल पंप सेटों पर सब्सिडी देता था, किंतु ‘बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना’ के तहत उन्हें बिजली मोटर और डीजल पंप सेट की खरीद पर भी सब्सिडी दी जायेगी. इस योजना के तहत एक नल कूप पर 1. 10 लाख रुपये खर्च आयेगा. यानी किसानों को भी अपने स्तर पर ‘बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना’ के तहत खर्च करना होगा. इस योजना के तहत किसानों को अपनी मरजी के मुताबिक आइएसआइ मार्का पाइप व पंप सेट खरीदने की छूट रहेगी.
लघु जल संसाधन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फरवरी, 2014 में ही इसका पायलट प्रोजेक्ट बनाया था. सि योजना के तहत बोरिंग गाड़ने पर भी किसानों को सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है. विभाग ने लक्ष्य तय किया है कि इस योजना का लाभ अधिक-से-अधिक किसानों को मिले. संवाददाता सम्मेलन में विभाग के मुख्य सचिव सुनील कुमार सिंह मौजूद थे.
किसानों को बिजली मोटर और डीजल पंप सेट की खरीद पर भी मिलेगी सब्सिडीअपनी मरजी के मुताबिक आइएसआइ मार्का पाइप व पंप सेट खरीद सकेंगे कि सान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें