Advertisement
बड़ी क्षति : पासवान
पटना : लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति कलाम का निधन देश के लिए बड़ी क्षति है. इनके निधन से देश ने एक मिसाइल मैन और एक बड़ा वैज्ञानिक खो दिया है. युवाओं से उन्होंने कलाम के दिखाये रास्ते चलने की अपील करते हुए कहा कि यही उनके […]
पटना : लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति कलाम का निधन देश के लिए बड़ी क्षति है. इनके निधन से देश ने एक मिसाइल मैन और एक बड़ा वैज्ञानिक खो दिया है. युवाओं से उन्होंने कलाम के दिखाये रास्ते चलने की अपील करते हुए कहा कि यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
पासवान ने कहा कि जिस परिवार में स्व कलाम का जन्म हुआ था वे अपने ईमानदारी, मेहनत और लगन से ही उस मुकाम को हासिल किया. जिसके चलते उन्हें भारत रत्न की उपाधि मिली.
शोक व्यक्त करने वालों में पार्टी संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र पासवान, सांसद महबूब अली कैसर, वीणा देवी, रामा सिंह, पूर्व सांसद सूरजभन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव डा सत्यानंद शर्मा, अहमद अशफाक करीम, प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी, युवा लोजपा के अध्यक्ष विजय सिंह, अनिल कुमार साधु आदि शामिल थे.
हमेशा याद रखे जायेंगे कलाम : प्रो गुलाम गौस
20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष प्रो गुलाम गौस ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि उन्हें हमेशा याद किया जायेगा. वे महान इंसान, आम आदमी के राष्ट्रपति, उच्च कोटि के वैज्ञनिक थे. समाज सुधार के लिए भी उन्होंने काम किया. बच्चों से उन्हें अथाह लगाव था.
वे अवतारी पुरुष थे: भोला
राज्य नागरिक परिषद के वरीय उपाध्यक्ष भोला प्रसाद सिंह ने कहा कि वे व अवतारी पुरुष थे. उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति पहुंची है.
महान कर्मयोगी थे डॉ कलाम : रूडी
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि उनके जैसे लोग विरले पैदा होते हैं. देश के मिसाइल तथा परमाणु कार्यक्रम में स्वर्गीय कलाम की भूमिका को याद करते हुए उन्होंने कहा कि इस योगदान क े लिए राष्ट्र उनका सद ैव ऋणी रहेगा. वे लाखों बच्चों एवं युवाओं के लिए प्रेरणास्नेत रहे.
कलाम असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे: डॉ सीपी ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने अपने शोक संदेश में कहा है कि डॉ कलाम महान वैज्ञानिक के साथ-साथ असाधरण व्यक्त्वि के धनी थे.
देश को नयी दिशा दी: रामकृपाल
केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया. उन्होंने शोक जताते हुए कहा कि यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है. सदियों में एक बार ऐसे महापुररूष का जन्म होता है. उन्होंने अपने जीवन काल में भारत को एक नयी दिशा दी.
देश की अपूरणीय क्षति : अरूण सिन्हा
विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे देश अमूल्य धरोहर थे. उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है.
दिखायी तरक्की की राह : राजीव रंजन
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि डॉ कलाम ने बिहार को तरक्की की राह दिखायी थी. उनके नहीं होने से सबसे अधिक बिहार को कमी खलेगी.
देश ने सच्च राष्ट्रभक्त खो दिया : पप्पू यादव
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उनके निधन से राष्ट्र ने एक सच्च देशभक्त, धर्म निरपेक्षता के प्रति समर्पित महान वैज्ञानिक व देशभक्त को खो दिया है. इसकी कमी हमेशा महसूस की जायेगी.
सादगी से भरा था जीवन : महाचंद्र
पूर्व मंत्री व विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि उनका जीवन सादगी से भरा हुआ था. वह गरीबों के बीच रह कर उनका दुख दर्द हमेशा सुना करते थे
डॉ कलाम महान वैज्ञानिक : चंदेश्वर
बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर शोक जताया है. आयोग के कार्यालय में शोकसभा हुई.
कांग्रेस पार्टी का ध्वज झुका
पटना. कांग्रेस कमेटी मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी का ध्वज झुका दिया गया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि डॉ अब्दुल कलाम को केंद्र सरकार ने भारत रत्न की उपाधि से अलंकृत किया था, लेकिन वास्तविक जीवन में भी वे देश के अनमोल रत्न थे.
देश को नुकसान : रामनाथ
पटना. जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर ने पूर्व राष्ट्रपति डा एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि डा कलाम जैसे महान सपूत के नहीं रहने से देश को बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि डा कलाम का बिहार से गहरा लगाव था. उन्होंने बिहार के विकास के लिए कई विचार रखे थे. उनके नहीं रहने से संपूर्ण बिहार शोकाकुल है.
डा कलाम महान वैज्ञानिक : तारिक
राकांपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने भी पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि कलाम साहेब महान वैज्ञानिक थे बल्कि वे भविष्यदृष्टा भी थे. उनके निधन से देश ने एक प्रेरक व्यक्तित्व को खो दिया है.
देश के लिए अपूरणीय क्षति : डा अरुण कुमार
पटना. रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डा अरुण कुमार ने डा एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वे पहली बार कलाम से तत्कालीन रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नाडीस के घर पर मिले थे. कलाम को एक साधारण व्यक्ति के रूप में देखा था.
कलाम साहब के जीवन को देखने से ऐसा लगता है कि यदि मन में संकल्प हो, व्यक्तिव धनी हो तो सच्चाई कि प्राप्ति में साधन आड़े हाथ नहीं आ सकता. शोक सभा में पार्टी के उपायक्ष के सिंह, प्रवक्ता मनोज लाल दास ‘मनु’, नरेश महतो, महासचिव प्रवीण कुमार, संगठन सचिव सह मीडिया प्रभारी रवि शंकर, छात्र लोक समता के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत कुमार शिवओम आदि शामिल थे.
विधान सभा क्षेत्र सम्मेलन श्रद्धांजलि सभा में तब्दील
रालोसपा का विधान सभा क्षेत्र सम्मेलन कलाम के असामयिक निधन पर शोक सम्मेलन में तब्दील हो गया.पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा अमरपुर, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डा अरुण कुमार नौतन एवं कल्याणपुर तथा विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह एकमा एवं अमनौर विधन सभा क्षेत्र में पूर्व राष्ट्रपति कलाम के तसवीर पर पूष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस सभा में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद, महासचिव राजकुमार सिंह, विनोद कुशवाहा, प्रदेश प्रधान महासचिव शंभू कुशवाहा, वरिष्ठ नेता जूल्फीकार अली वारावी, प्रदेश महासचिव उर्मिला पटेल आदि मौजूद थे. पार्टी प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने बताया कि बुधवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद डा अरूण कुमार ढाका और मधुबन विधान सभा क्षेत्र में सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement