19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विधायक ने दिया धरना

पालीगंज : दुष्कर्म के बाद हत्या और दुष्कर्म के प्रयास के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पालीगंज विधायक डॉ उषा विद्यार्थी ने मंगलवार को पालीगंज में पुलिस के खिलाफ जुलूस निकाला. इसके बाद हाइस्कूल के पास धरने पर बैठ गयीं. जहां आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि पिछले एक माह के अंदर पालीगंज […]

पालीगंज : दुष्कर्म के बाद हत्या और दुष्कर्म के प्रयास के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पालीगंज विधायक डॉ उषा विद्यार्थी ने मंगलवार को पालीगंज में पुलिस के खिलाफ जुलूस निकाला.
इसके बाद हाइस्कूल के पास धरने पर बैठ गयीं. जहां आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि पिछले एक माह के अंदर पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में कई दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं हुई हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं कर पायी है.
उन्होंने कहा कि रनियातालाब थाना के पालीगंज और दुल्हिनबाजार के गुणी टोला में विवाहिता बबीता देवी की दुष्कर्म कर हत्या कर दी गयी. नूरचक में शौच के लिए जा रही महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. खानपुरा में एक छात्र के साथ गांव के ही शिक्षक द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया.
इन मामलों में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. मौके पर पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने खनपुरा जाकर छात्र के परिजनों से मुलाकात की. मौके पर रामकृष्ण सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, राकेश रोशन, सोनापति देवी , सूर्यदेव शर्मा, अशोक विश्वकर्मा, ओमप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें