13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास की रफ्तार: 30 मिनट कम होगी पटना से दानापुर की यात्रा

पटना: 300 करोड़ रुपये की लागत से बेली रोड पर तैयार ओवरब्रिज के चालू होने के बाद न सिर्फ दानापुर और बेली रोड बल्कि शहर की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी. पटना से दानापुर का सफर 30 मिनट कम हो जायेगा. फिलहाल पटना जंकशन से खुलने वाली गाड़ियों को दानापुर पहुंचने में करीब 50 मिनट […]

पटना: 300 करोड़ रुपये की लागत से बेली रोड पर तैयार ओवरब्रिज के चालू होने के बाद न सिर्फ दानापुर और बेली रोड बल्कि शहर की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी. पटना से दानापुर का सफर 30 मिनट कम हो जायेगा. फिलहाल पटना जंकशन से खुलने वाली गाड़ियों को दानापुर पहुंचने में करीब 50 मिनट से एक घंटे का समय लगता है, लेकिन नये पुल पर ट्रैफिक शुरू होने के बाद वही गाड़ी महज 25 से 30 मिनट में दानापुर पहुंचेगी.

जेडी वीमेंस कॉलेज से नये पुल पर चढ़ने वाले वाहन सीधे रूकनपुरा में उतरेंगे. बीच में उतरने के लिए कहीं सीढ़ी भी नहीं है. इसलिए ऑटो या नगर सेवा के बस शायद ही पुल से होकर पटना-दानापुर का सफर करें. पटना से सीधे रूकनपुरा,रूपसपुर या दानापुर का सफर करने वाले तमाम यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे. रात्रि में बड़े वाहन भी इस पुल का इस्तेमाल करेंगे. इससे नीचे की पुरानी सड़क पर वाहनों की भीड़ घटेगी.

खुशी. बीस माह का लंबा इंतजार होगा खत्म
बीस महीने तक चले निर्माण कार्य के दौरान सड़कों पर बने गड्ढों से लोगों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी थी. निर्माण पूरा होने के बाद जब इस पर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ेंगी, तब लोग अब तक हुए तमाम कष्ट भूल जायेंगे. पुल निर्माण कार्यो के दौरान सड़क पर जलजमाव व बड़े गड्ढों के कारण बेली रोड पर हर दिन लोगों को परेशानी उठानी पड़ती थी.
फायदा. इन मुहल्लों को जाम से मुक्ति
ओवरब्रिज चालू होने पर बेली रोड व उससे सटे दर्जनों बड़े मुहल्लों में रहनेवालों को जाम की परेशानी से मुक्ति मिलेगी. राजाबाजार, आशियाना नगर, समनपुरा, वेटनरी कॉलेज, बीएमपी, शेखपुरा, आइजीआइएमएस, एजी कॉलोनी, आकाशवाणी रोड, दीघा-आशियाना रोड, एक्साइज कॉलोनी व रामनगरी समेत कई मुहल्लों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा.
विस्तार. सड़क किनारे अतिक्रमण हटे, तो मिले फायदा
नया रोड ओवरब्रिज बनने के बाद नि:संदेह पुरानी सड़क पर वाहनों की भीड़ घटेगी और ट्रैफिक का दबाव कम होगा,लेकिन आम लोगों को इसका फायदा तभी मिलेगा जब सड़क किनारे लगे अतिक्रमण को हटाया जाये और पुल के नीचे बनी पार्किग को अतिक्रमण से मुक्त रखा जाये.
सीएम आज करेंगे उद्घाटन
पटना. बेली रोड पर बने सूबे के सबसे लंबे फ्लाइओवर का उद्घाटन मंगलवार को होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 11:30 बजे फ्लाइओवर का उद्घाटन करेंगे. फ्लाइओवर का उद्घाटन होने के बाद परिचालन शुरू हो जायेगा. राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडी वीमेंस कॉलेज के समीप फीता काट कर इसका उद्घाटन करेंगे. इसके बाद उनका काफिला फ्लाइओवर से जगदेव मोड़ की तरफ नीचे उतरेगा. बकरी बाजार के पास सीएम का कार्यक्रम रखा गया है, जहां वे लोगों को संबोधित करेंगे. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि फ्लाइओवर पर दोनों लेन चालू होंगे. इस पर अलकतरा के बचे हुए काम को एक सप्ताह में पूरा कर लिया जायेगा.अलग-अलग लेन को बंद कर काम पूरा किया जायेगा. पुल निर्माण निगम के एक अधिकारी ने बताया कि किसी लेन के बंद होने से यातायात पर कोई असर नहीं पड़ेगा. फ्लाइओवर के पूरब भाग में जेडी वीमेंस कॉलेज के पास एप्रोच रोड का काम लगभग पूरा हो गया. पश्चिम में जगदेव मोड़ से आगे फ्लाइओवर जहां उतर रहा है, वहां एप्रोच रोड पहले से तैयार है. इसके चालू होने से बेली रोड में लगनेवाले भारी जाम से अब लोगों को राहत मिलेगी. सोमवार की देर रात तक पथ निर्माण विभाग और पुल निर्माण निगम के अधिकारी काम का जायजा लेते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें