— निबंधन कार्यालयों में नहीं हुई रजिस्ट्री संवाददाता,पटनाबिहार राज्य कंप्यूटर ऑपरेटर संघ निबंधन विभाग ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को सांकेतिक हड़ताल की. इससे जिले के सभी निबंधन कार्यालयों में पूरे दिन रजिस्ट्री संबंंधी सारे काम-काज ठप रहे. रजिस्ट्री कराने आये लोगों को कंप्यूटर ऑपरेटर के हड़ताल पर जाने से परेशानी हुई. दूर-दराज से आये लोग बिना रजिस्ट्री कराये ही लौटना पड़ा.आरा से आये नेहा ने बताया कि हड़ताल की जानकारी नहीं होने से रजिस्ट्री नहीं हो सकी. दोनों पक्षों का आना बेकार हो गया. हड़ताल में सूबे के कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर शामिल हुए. संघ के अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि लिपिक के रिक्त पदों पर कंप्यूटर ऑपरेटर को समायोजन कि या जाना है. बावजूद सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इससे ऑपरेटर कम वेतन पर काम करने को विवश हैं. उन्होंने बताया कि बेल्ट्रॉन के ज्ञापन के आलोक में डाटा इंट्री ऑपरेटर ग्रेड टू का मानदेय तत्काल देने, संविदा पर नियोजित कर्मियों के नियमित करने, कंप्यूटर ऑपरेटर की सूची उच्चस्तरीय समिति को अविलंब उपलब्ध कराने, बिहार रजिस्ट्रीकरण संवर्ग नियमावली 2004 के तहत अतिरिक्त लिपिक के रूप में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों का निबंधन विभाग में लिपिकों के रिक्त पदों पर लिपिक सह 5200,20200 ग्रेड पे 2400 पर समायोजन करने आदि मांगों को लेकर राज्य भर के निबंधन कार्यालयों में हड़ताल किया गया है. मांगे पूरा नहीं होने पर निबंधन विभाग का काम काज ठप किया जायेगा.
कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल से काम काज बाधित
— निबंधन कार्यालयों में नहीं हुई रजिस्ट्री संवाददाता,पटनाबिहार राज्य कंप्यूटर ऑपरेटर संघ निबंधन विभाग ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को सांकेतिक हड़ताल की. इससे जिले के सभी निबंधन कार्यालयों में पूरे दिन रजिस्ट्री संबंंधी सारे काम-काज ठप रहे. रजिस्ट्री कराने आये लोगों को कंप्यूटर ऑपरेटर के हड़ताल पर जाने से परेशानी हुई. दूर-दराज से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement