– कृष्ण मेमोरियल हॉल में समाज ने राजनीतिक भागीदारी की रखी मांग संवाददाता,पटनाराजद के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि शौंडिक समाज राजनीतिक रूप से जागरूक है. समाज जाति की संकीर्णता के बजाय वैश्य एकता में विश्वास रखता है. यह दूसरी जातियों का भी उतना ही सम्मान करता है. वह अखिल भारतीय शौंडिक संघ की ओर से कृष्ण मेमोरियल हॉल में शौंडिक समाज के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शौंडिक समाज एक ऐसा समाज है,जहां सबसे अधिक इंटरकास्ट शादी होती है. दूसरी जाति को सम्मान देने के साथ ही ये जाति का भी उत्थान चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब दूसरी जातियों को शेड्यूल कास्ट में शामिल किया जा सकता है, तो इस जाति को भी शामिल किया जाना चाहिए. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने किया. उन्होंने कहा कि हमारा समाज हर दृष्टिकोण से सक्षम है. शैक्षणिक साहित्यिक रूप से जाति आगे बढ़ रहा है,लेकिन फिर भी पिछड़ा है. संघ के सभापति प्रो आरए महतो ने कहा कि बंगाल के पैटर्न पर हमें भी शेड्यूल कास्ट का दर्जा दिया जाना चाहिए. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री राज कुमार महासेठ, विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद, विधायक अरुण शंकर प्रसाद, पूर्व मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो, पूर्व विधान पार्षद समीर महासेठ, पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद, विधान पार्षद सुमन महासेठ, आनंद साहू, डॉ आरके महतो ने भी मंच से रैली को संबोधित किया. मौके पर संघ की उप सभापति अनिल कुमार, महामंत्री राजेश्वर प्रसाद वैद, गणेश प्रसाद, सीताराम प्रसाद, बद्री नारायण, विजय कुमार, शिव प्रकाश महतो, बांके बिहारी साव, जितेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.
राजनीतिक रूप से जागरूक है शौंडिक समाज : रामचंद्र पूर्वे
– कृष्ण मेमोरियल हॉल में समाज ने राजनीतिक भागीदारी की रखी मांग संवाददाता,पटनाराजद के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि शौंडिक समाज राजनीतिक रूप से जागरूक है. समाज जाति की संकीर्णता के बजाय वैश्य एकता में विश्वास रखता है. यह दूसरी जातियों का भी उतना ही सम्मान करता है. वह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement