पटना. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार मेक इन इंडिया प्रोग्राम, नहीं बल्किमेक फूल इंडिया प्रोग्राम चला रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पूर्व देश भर में नरेंद्र मोदी इस झूठ का प्रचार कर रहे थे कि विनिर्माण क्षेत्र में यूपीए सरकार के दौरान रोजगार सृजन नहीं हुआ. जबकि वास्तविकता यह है कि वर्ष 2004 से 2014 के बीच यूपीए सरकार के कार्य काल में विनिर्माण क्षेत्र में रिकार्ड रोजगार सृजन हुआ. डॉ चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंध पर काम करने वाली भारतीय अनुसंधान परिषद के शोध का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2003-04 से प्रति वर्ष लगभग सात फीसदी की वृद्धि दर से भारत में विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन हुआ. स्वतंत्र भारत में विनिर्माण के क्षेत्र में रोजगार के आधार पर यूपीए-वन व टू का कार्यकाल स्वर्णकाल कहा जा सकता है, जिसका श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जाता है. शोध केंद्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा जारी भारतीय उद्योग के वार्षिक सर्वेक्षण के प्रामाणिक आंकड़े पर आधारित है. मोदी सरकार को झूठ का प्रचार छोड़ कर देश की जनता को सही जानकारी देनी चाहिए.
मोदी सरकार का मेक फूल इंडिया प्रोग्राम है मेक इन इंडिया : कांग्रेस
पटना. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार मेक इन इंडिया प्रोग्राम, नहीं बल्किमेक फूल इंडिया प्रोग्राम चला रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पूर्व देश भर में नरेंद्र मोदी इस झूठ का प्रचार कर रहे थे कि विनिर्माण क्षेत्र में यूपीए सरकार के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement