17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

250 किलो गांजे के साथ पकड़े गये दो तस्कर

डीआरआइ ने गांधी सेतु से पकड़ा नॉर्थ-इस्ट से आ रहा माल पटना/दानापुर : डीआरआइ (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलीजेंस) की क्षेत्रीय इकाई पटना ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की अहले सुबह महात्मा गांधी सेतु पर टाटा 407 ट्रक पर लदे 250 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया़जब्त गांजे की […]

डीआरआइ ने गांधी सेतु से पकड़ा नॉर्थ-इस्ट से आ रहा माल
पटना/दानापुर : डीआरआइ (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलीजेंस) की क्षेत्रीय इकाई पटना ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की अहले सुबह महात्मा गांधी सेतु पर टाटा 407 ट्रक पर लदे 250 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया़जब्त गांजे की कीमत करीब दस लाख रुपये बाजार में आंकी गयी है़
खास बात यह है कि गांजा को चाय की पत्ती के पैकेट में पैकिंग कर लाया जा रहा था़ गांजा का यह कंसाइनमेंट नॉर्थ- इस्ट से लाया जा रहा था़ गांजा की डिलीवरी पहाड़ी पर होनी थी, लेकिन इसके पूर्व ही डीआरआइ की टीम ने बरामद कर लिया.
गिरफ्तार तस्करों की पहचान वैशाली जिले के गोरौल थाने के विशुनपुर निवासी रामानंद राय का पुत्र व ट्रक मालिक चंदन राय (40) और रामनाथ पासवान का 25 वर्षीय पुत्र अजरुन पासवान (खलासी)के रूप में हुई.
कई जिलों में की जानी थी सप्लाइ : पूछताछ के बाद डीआरआइ की टीम को इन दोनों से यह जानकारी मिली है कि पहाड़ी पर गांजा को पहुंचाने के बाद वहां दो-तीन दिन तक रखना था और फिर अलग-अलग खेप को आरा, बक्सर, गोपालगंज, सीवान आदि जिलों में भेजना था.
डीआरआइ के सूत्रों ने बताया कि उन लोगों को गुप्त सूचना मिली थी की वैशाली के गोरौल से गांजा को ट्रक से पटना लाया जा रहा है़ इसी सूचना के आधार पर शनिवार की अहले सुबह महात्मा गांधी सेतु पर घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा गया और फिर माल बरामद कर लिया गया.
चुनाव के पूर्व बढ़ीं तस्करी की घटनाएं : डीआरआइ सूत्रों ने बताया कि चुनाव के पूर्व तस्करी की घट ना बढ़ गयी है़
गांजा, हेरोइन, स्मैक आदि की तस्करी कर उसे बिहार में लाने की गतिविधि बढ़ गयी है. वे लोग इससे मिले पैसों का उपयोग क्राइम के लिए हथियार व अन्य संसाधन को जुटाने के लिए करते हैं. सूत्रों ने बताया कि बिहार व झारखंड में चुनाव को लेकर एलर्ट कर दिया गया है़ इसको लेकर डीआरआइ टीम ने तस्करों के खिलाफ सघन अभियान चलाया है़
20-20 किलो के 12 पैकेट थे
ट्रक की तलाशी के दौरान 20-20 किलो का बारह पैकेट गांजा का बरामद किया गया़ डीआरआइ सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार चंदन व अजरुन ने स्वीकार किया कि इस कंसाइनमेंट को नॉर्थ -इस्ट से मंगानेवाला मास्टर माइंड खजुरिया है़ उन लोगों को दस हजार दिया गया था, ताकि ट्रक को वे लोग गोरौल से पहाड़ी तक पहुंचा सके. पकड़े गये दोनों ने कई लोगों के नामों का खुलासा किया है, जिन्हें पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
गांजा तस्कर का गिरोह पूरे बिहार में फैला हुआ है और नार्थ -इस्ट से माल को लाने के कई जिलों में सप्लाइ करने के लिए बड़ा नेटवर्क है. डीआरआइ टीम ने बताया कि पिछले चार जुलाई को मुजफ्फरपुर इकाई ने मुजफ्फरपुर के टॉल प्लाजा हाइवे पर गुप्त सूचना के आधार पर 200 किलो गांजा के साथ एक महिला व एक पुरुष तस्कर को पकड़ा गया था़
उन लोगों ने भी स्वीकार किया था कि यह कंसाइनमेंट नॉर्थ- इस्ट से लाया गया है और पटना पहुंचाना था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें