19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाट्य रत्न सविता श्रीवास्तव का निधन

पटनात्रचर्चित नृत्यांगना एवं अभिनेत्री सविता श्रीवास्तव का दिल्ली में मंगलवार को निधन हो गया. सिरिसया सीवान में 24 अक्तूबर 1951 को जन्मी सविता गत पचास वर्षों से नृत्य एवं अभिनय क्षेत्र से जुड़ीं थीं और बिहार आर्ट थियेटर के बीस से ज्यादा नाटकों का 500 से ज्यादा मंचन इन्होंने किया था. नृत्य गुरु बलराम लाल […]

पटनात्रचर्चित नृत्यांगना एवं अभिनेत्री सविता श्रीवास्तव का दिल्ली में मंगलवार को निधन हो गया. सिरिसया सीवान में 24 अक्तूबर 1951 को जन्मी सविता गत पचास वर्षों से नृत्य एवं अभिनय क्षेत्र से जुड़ीं थीं और बिहार आर्ट थियेटर के बीस से ज्यादा नाटकों का 500 से ज्यादा मंचन इन्होंने किया था. नृत्य गुरु बलराम लाल की शिष्या सविता गत एक वर्ष से कैंसर से पीडि़त थीं. गरीबी एवं अभाव में चिकित्सा करा रहीं सविता को राज्य सभा सांसद रवीन्द्र किशोर सिन्हा दिल्ली ले गये. सारा खर्च वहन करते हुए आरके सिन्हा एम्स में सविता श्रीवास्तव की चिकित्सा करा रहे थे. अचानक मंगलवार को उनकी हालत बिगड़ी और सविता श्रीवास्तव को बचाया ना जा सका. बिहार आर्ट थियेटर के महासचिव कुमार अनुपम के अनुसार सविता श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को एयर एंबुलेंस से पटना लाने की व्यवस्था सांसद आरके सिन्हा ने की है. सविता श्रीवास्तव ने बिहार के नाट्यांदोलन को जाति दी और सारा जीवन नृत्य एवं अभिनय को समर्पित कर दिया. इन्होंने शादी भी नहीं की और लोकनृत्य साधना में लगी रहीं. भोजपुरी, मैथिली, मगही नाटकों में भी अभिनय किया और दूरदर्शन/फिल्मों में भी अपनी अभिनय प्रतिभा दिखलायी. बिहार आर्ट थियेटर परिवार एवं सभी रंगकर्मी उनके निधन से मर्माहित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें