लाइफ रिपोर्टर @ पटना पटना वीमेंस कॉलेज थर्ड इयर की छात्राएं एजुकेशनल टूर पर जायेंगी. पटना वीमेंस कॉलेज मास कम्यूनिकेशन की थर्ड इयर की छात्राएं जल्द ही हैदराबाद का दौरा करेगी. थर्ड इयर की 56 छात्राएं, 31 अक्टूबर को पटना से हैदराबाद के लिए रवाना करेंगी, वही 8 नवंबर को लौटेगी. इस विजिट में प्रत्येक छात्रा को 15,150रुपये देना अनिवार्य है. इस विजिट के दौरान कॉलेज प्रशासन पूरी तरह से छात्राओं की जवाबदेही लेगी. छात्राएं विभागाध्यक्ष मिनती चकलानविस एवं दो अन्य शिक्षकों के साथ हैदराबाद का दौरा करेगी. एजुकेशनल टूर पर छात्राओं को ले जाने का मुख्य वजह छात्राओं को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देना. थ्यौरी के अलावा प्रैक्टिकल क्लास बहुत ज्यादा अनिवार्य है. वहीं छात्राओं के लिए खुशी की बात यह है कि अभी तक के टूर में पहली बार ऐसा हुआ है कि थर्ड एसी से विजिट करवाया जायेगा.वहीं कुछ छात्राओं का कहना है कि हैदराबाद टूर के लिए काफी उत्साहित है. एजुकेशनल टूर में छात्राओं को मीडिया क्षेत्र संबंधी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी जाती है. इन सब प्रमुख स्थानों का करेगी दौरा – चार मिनार- हुसैन सागर लैक – बिरला मंदिर- सलगारनी म्यूजियम – गोलफोनडा फोट- रामूजी फिल्म सिटी – सेफनेट – मीडिया हाउस
एजुकेशनल ट्रीप के बहाने घूमने का मौका
लाइफ रिपोर्टर @ पटना पटना वीमेंस कॉलेज थर्ड इयर की छात्राएं एजुकेशनल टूर पर जायेंगी. पटना वीमेंस कॉलेज मास कम्यूनिकेशन की थर्ड इयर की छात्राएं जल्द ही हैदराबाद का दौरा करेगी. थर्ड इयर की 56 छात्राएं, 31 अक्टूबर को पटना से हैदराबाद के लिए रवाना करेंगी, वही 8 नवंबर को लौटेगी. इस विजिट में प्रत्येक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement