मसौढ़ी: गौरीचक थाना अंतर्गत उपटा के समीप मंगलवार की सुबह बिजली के हाइ टेंशन पोल पर एक अर्धविक्षिप्त व्यक्ति चढ़ गया, जिसे उतारने में पुलिस देर शाम तक लगी रही. पोल पर चढ़ा व्यक्ति धनरूआ के बालकचक का रहनेवाला है. वह कई महीनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह उपटा गांव के ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को बिजली के हाइ टेंशन पोल (चार लाख वोल्ट) पर चढ़ते देखा. जब तक ग्रामीण उस तक पहुंच पाते वह 20 फुट की दूरी तय कर चुका था. आनन-फानन में इसकी सूचना गौरीचक पुलिस को दी गयी. पुलिस के पहुंचने पर पावर ग्रिड के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और विद्युत सप्लाइ को बंद किया .
जब उससे नीचे उतरने का आग्रह किया गया, तो वह लगातार ऊपर चढ़ता गया और 120 फुट की उंचाई पर चढ़ कर वह बैठ गया. तब से लेकर खबर लिखे जाने तक पुलिस उसे उतारने का प्रयास करती रही, लेकिन वह नीचे नहीं उतरा.
ग्रामीणों ने बताया कि पोल पर चढ़ा व्यक्ति दीना बिंद (45वर्ष) मानसिक रूप से बीमार है, जो बालकचक का रहनेवाला है. पहली पत्नी के मरने के बाद उसने दूसरी शादी की थी, लेकिन संतान का सुख नहीं मिलने से वह डिप्रेशन का शिकार हो गया. वह पिछले कुछ महीनांे से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. वह उपटा घूमते- घूमते पहुंच गया. गौरीचक थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि देर शाम तक उसे उतारने का प्रयास जारी था. वहीं, पावर ग्रिड के डीजीएम केएम शर्मा ने बताया कि विद्युत सप्लाइ को बंद कर दिया गया है. खबर लिखे जाने तक पावर ग्रिड के कर्मचारी भी उसे उतारने के प्रयास में लगे थे. घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी थी. सभी उसे उतरने के लिए आवाज दे रहे थे, पर वह उतरने का काम नहीं ले था.