Advertisement
सीआर पाटील और पवन शर्मा बने बिहार भाजपा के सह प्रभारी
पटना : उत्तर प्रदेश और चुनावी राज्य बिहार को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने शुक्रवार को संगठनात्मक बदलाव किये और पहली बार अन्य पिछड़ी जातियों के लिए पृथक इकाई के गठन की घोषणा की. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के सहयोग के लिए पार्टी ने दो सह प्रभारियों को नियुक्ति की है. बिहार के कई […]
पटना : उत्तर प्रदेश और चुनावी राज्य बिहार को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने शुक्रवार को संगठनात्मक बदलाव किये और पहली बार अन्य पिछड़ी जातियों के लिए पृथक इकाई के गठन की घोषणा की.
बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के सहयोग के लिए पार्टी ने दो सह प्रभारियों को नियुक्ति की है. बिहार के कई नेताओं को भी जिम्मेवारी दी गयी है. नयी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की हुई बैठक में सांगठनिक मुद्दों के अलावा बिहार के चुनाव पर भी चर्चा हुई. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डॉ संजय मयूख ने बताया कि गुजरात से सांसद सीआर पाटील व नयी दिल्ली के पूर्व विधायक पवन शर्मा को बिहार का सह प्रभारी बनाया गया है.
विधायक रामेश्वर चौरसिया व विधान पार्षद सत्येंद्र कुशवाहा यूपी के सह प्रभारी बनाये गये हैं. राष्ट्रीय सचिव रजनीश कुमार को सिक्किम का प्रभारी बनाया गया है. सांसद नित्यानंद राय को किसान मोरचा का सह प्रभारी बनाया गया है. भाजपा ने हाल में केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार को बिहार में चुनावों का प्रभारी बनाया था.
उत्तर प्रदेश के लिए पांच सह प्रभारी नियुक्त किये गये हैं, जबकि महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल के नये प्रभारी होंगे. वह पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के करीबी हैं और संगठन के लिहाज से सक्षम व्यक्ति माने जाते हैं. पार्टी उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर उत्तर प्रदेश के प्रभारी बने रहेंगे. भाजपा ने पृथक ओबीसी मोरचे का भी गठन किया और उत्तर प्रदेश से एसपी सिंह बघेल इसके मुखिया होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement