19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटी असिस्टेंट परीक्षा 14-15 को

पटना : जिले में आइटी असिस्टेंट की बहाली को लेकर चल रही प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो गया है. इस पद के लिए आवेदन करने वाले करीब 11400 आवेदकों में कट ऑफ के आधार पर 2972 आवेदकों का चयन हुआ है. दूसरे चरण में अब 14 व 15 जुलाई को हिंदी टाइपिंग टेस्ट व […]

पटना : जिले में आइटी असिस्टेंट की बहाली को लेकर चल रही प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो गया है. इस पद के लिए आवेदन करने वाले करीब 11400 आवेदकों में कट ऑफ के आधार पर 2972 आवेदकों का चयन हुआ है.
दूसरे चरण में अब 14 व 15 जुलाई को हिंदी टाइपिंग टेस्ट व लिखित परीक्षा होगी. जानकारी के मुताबिक डुप्लीकेसी व दूसरे जिलों के आधार पर 914 आवेदन रिजेक्ट किये गये जबकि कट ऑफ में नहीं आने पर 7523 आवेदन अस्वीकृत हो गये. पद के लिए सामान्य वर्ग का कट ऑफ 70 फीसदी, बीसी का 65 फीसदी, बीसी (महिला) व इबीसी का 60 फीसदी, एससी का 55 फीसदी और एसटी का 45 फीसदी रखा गया था.
डीएम अभय कुमार सिंह ने बताया कि जिनको दावा-आपत्ति करनी है, वे चार जुलाई की शाम पांच बजे तक जिला स्थापना शाखा में आवेदन कर सकते हैं. सफल अभ्यर्थी सात जुलाई से पटना जिले के आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें