Advertisement
14 अगस्त तक गांवों में पहुंचाएं बैंकिंग सुविधा
पटना : बैंकों को दो हजार से कम आबादी वाले गांवों में बैंकिंग सुविधाएं पहुंचानी होगी. आरबीआइ ने इससे संबंधित निर्देश बैंकों को दिया है. पहली मार्च, 2016 तक बिहार के 27,343 गांवों में बैंकिंग सुविधाएं पहुंचानी थी,लेकिन आरबीआइ ने समय घटा दिया है. कहा है कि अब 14 अगस्त तक ऐसे गांवों में बैंकिंग […]
पटना : बैंकों को दो हजार से कम आबादी वाले गांवों में बैंकिंग सुविधाएं पहुंचानी होगी. आरबीआइ ने इससे संबंधित निर्देश बैंकों को दिया है. पहली मार्च, 2016 तक बिहार के 27,343 गांवों में बैंकिंग सुविधाएं पहुंचानी थी,लेकिन आरबीआइ ने समय घटा दिया है. कहा है कि अब 14 अगस्त तक ऐसे गांवों में बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाएं. बैंकों ने 27343 गांवों में 25000 गांवों में बैंकिंग सुविधा पहुंचा दी है.
अब भी 2343 गांवों में यह सुविधाएं पहुंचानी है. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत सूबे में एक करोड़ से अधिक बैंक खाते खुल चुके हैं. इसलिए यह काम काफी आसान हो गया है. इन गांवों में बैंक शाखाओं व बिजनेस कॉरेसपोंडेंट के माध्यम से बैंकिंग सुविधाएं पहुंचानी है. आरबीआइ के निर्देश में कहा गया है कि 27343 गांवों में पांच प्रतिशत बैंक शाखा का कान्सेप्ट अनिवार्य रूप से होना चाहिए यानी बैंक शाखा पक्के मकान में होना चाहिए. वर्तमान में यह दो से तीन प्रतिशत है.इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.
14 अगस्त तक दो हजार से कम आबादी वाले 27343 गांवों में बैंकिंग सुविधाएं पहुंचानी है. पहले यह लक्ष्य मार्च 2016 था. इससे संबंधित निर्देश सभी बैंकों के प्रमुखों को दिया गया है.
मनोज कुमार वर्मा, क्षेत्रीय निदेशक (बिहार-झारखंड),आरबीआइ
इनकम सर्टिफिकेट नहीं जमा कराया, तो सवर्ण छात्रों को नहीं मिल पायेगा योजनाओं का लाभ
11 से 18 तक बंटनी है राशि, नहीं जमा कराये सर्टिफिकेट
पटना : स्कूलों में चल रही सरकारी योजनाओं का लाभ पहली बार सवर्ण छात्रों को भी मिलेगा. इसके लिए तमाम सवर्ण छात्रों को इनकम सर्टिफिकेट जमा कराना है. 11 से 18 जुलाई तक स्कूलों में छात्रों को योजनाओं की राशि सौंपी जायेगी,लेकिन बड़ी संख्या में सवर्ण छात्रों के इनकम सर्टिफिकेट नहीं सौंपे जाने से संकट खड़ा हो गया है. इनकम सर्टिफिकेट नहीं जमा कराने की स्थिति में सवर्ण छात्र योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकते हैं. हालांकि इसको लेकर शिक्षा विभाग गंभीर है और उसने डीइओ के माध्यम से तमाम सीओ को आय प्रमाणपत्र बनाने में सहायता देने की मांग की है.
डेढ़ लाख की वार्षिक आय वालों को लाभ
वैसे बच्चे जिनके अभिभावक की वार्षिक आय डेढ़ लाख तक है, वही छात्रवृत्ति व पोशाक योजनाओं का लाभ ले सकेंगे. इसके लिए उन्हें इनकम सर्टिफिके ट देना होगा. जिला कार्यालय ने 22 जून तक बच्चों की नामांकन सूची विभाग को सौंपी है. सूची के आधार पर बच्चों की संख्या के अनुसार राशि का आवंटन होना है.
सौ फीसदी हुआ नामांकन
दूसरी ओर योजना का लाभ लेने के उद्देश्य से स्कूलों में नामांकन कराने वाले बच्चों की संख्या बढ़ गयी है. स्कूलों में अंतिम दिन मंगलवार को नवमी कक्षा में नामांकन कराने की भीड़ रही. कई स्कूलों में सीटों से अधिक नामांकन लिया गया है जबकि योजना का लाभ केवल 22 जून तक नामांकित बच्चों को ही मिल पायेगा.
ऐसे बनवा सकते हैं आय प्रमाणपत्र
यदि आपको आय प्रमाणपत्र बनवाना हो,तो सीधे प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जाकर आय प्रमाणपत्र का फार्म भरें और उसे आरटीपीएस के काउंटर पर जमा कर दें. रसीद कटाने के दस दिन बाद आपको आय प्रमाणपत्र मिल जायेगा. यदि आपको तुरंत प्रमाण पत्र चाहिए,तो फिर तत्काल सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
इसमें दो दिनों के अंदर प्रमाणपत्र मिल जायेगा,लेकिन इसके लिए आपको सैलरी का प्रूफ देना होगा. सैलरी प्रूफ नहीं है,तो फिर हल्का कर्मचारी से संपर्क कर तसदीक कराएं और आरटीपीएस के तत्काल काउंटर पर जमा कर दें. इसके बाद दो दिनों के भीतर प्रमाणपत्र मिल जायेगा. सामान्य प्रक्रिया के तहत आवेदन करने पर दस दिन बाद उसी काउंटर से आपको प्रमाणपत्र मिल जायेगा. यदि सामान्य प्रक्रिया में तय समय से प्रमाणपत्र नहीं मिले,तो फिर आप एसडीओ को अपील कर सकते हैं.
यदि एसडीओ कार्यालय से भी कार्रवाई नहीं हो,तो सीधे डीएम को अपील करें. यदि संबंधित व्यक्ति प्रखंड तक आने में असमर्थ हैं तो फिर वे प्राधिकार पत्र पर दस्तखत कर किसी भी व्यक्ति को अधिकृत कर सकते हैं. जो प्रखंड में जाकर प्रमाण पत्र बनवा सकता है. इसके अलावा आप घर बैठे ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement