Advertisement
जब रोया था बिहार तो गुम थी नीतीश सरकार : नंदकिशोर यादव
नंदकिशोर यादव ने कहा किसरहद पर बिहार का जवान शहीद हो गया, उस वक्त भी जदयू सुप्रीमो को उनके घर दस्तक देने की याद नहीं आयी. पटना साहिब के जिस इलाके में जदयू सुप्रीमो घर-घर दस्तक दे रहे हैं, वहां भी वे पप्पू महतो के घर पर दस्तक देने नहीं गये. उनकी पत्नी बबीता देवी […]
नंदकिशोर यादव ने कहा किसरहद पर बिहार का जवान शहीद हो गया, उस वक्त भी जदयू सुप्रीमो को उनके घर दस्तक देने की याद नहीं आयी. पटना साहिब के जिस इलाके में जदयू सुप्रीमो घर-घर दस्तक दे रहे हैं, वहां भी वे पप्पू महतो के घर पर दस्तक देने नहीं गये. उनकी पत्नी बबीता देवी गांधी मैदान में दशहरा मेले के दौरान हुई भगदड़ में मारी गयी थी.
बिहार के किसान खुदकुशी करते रहे और जदयू सुप्रीमो राजद प्रमुख के साथ विलय और गंठबंधन को लेकर बैठक पर बैठक करते रहे. राज्य की जनता जान चुकी है कि जदयू सुप्रीमो की ये दस्तक सिर्फ चुनावी दस्तक है, जनता के दुख-दर्द से इनका कोई सरोकार न तो कभी रहा है और न ही इस वक्त ही है. जदयू के लोग परचा लेकर आपस में ही चर्चा करते रह गये, जनता को न परचा में क्या था, ये पता चला और न किस बात पर चर्चा हुई, ये पता चला. यही हाल घर-घर दस्तक का भी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement