— पिछली बारिश में मिली शिकायत पर बीआरजेपी ने की व्यवस्थासंवाददाता,पटनाबारिश में निगम क्षेत्र के तीन महत्वपूर्ण संप हाउस की ऑनलाइन निगरानी होगी. बिहार राज्य जल पर्षद (बीआरजेपी)ने सैदपुर, योगीपुर और पहाड़ी संप हाउस की ऑनलाइन निगरानी (सीसीटीवी)की व्यवस्था की है. पिछले वर्ष जलजमाव के समय शिकायत मिली थी कि संप हाउसों पर कार्यरत कर्मी रात में संप हाउस का मोटर नहीं चलाते हैं. इस कारण पानी की निकासी में विलंब होता है और लोग जलजमाव से परेशान हैं. निगम क्षेत्र के योगीपुर,सैदपुर और पहाड़ी संप हाउस में तीन से पांच सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. कंट्रोल रूम बीआरजेपी कार्यालय में बनाया गया है. बारिश के दौरान कंट्रोल में बैठे अधिकारी 24 घंटे इन संप हाउस की निगरानी करेंगे. साथ ही खुद नगर आयुक्त सह बीआरजेपी के प्रबंध निदेशक भी निगरानी करेंगे. बारिश होने पर सबसे अधिक जलजमाव राजेंद्र नगर, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, पूर्वी-पश्चिमी लोहानीपुर और कंकड़बाग इलाकों में होता है. इन इलाकों से पानी की निकासी सैदपुर व योगीपुर संप हाउस से करायी जाती है. साथ ही दोनों संप हाउस से फेंके गये पानी को पहाड़ी स्थित संप हाउस से बाहर फेंका जाता है. कोई भी संप हाउस दो से तीन घंटे बंद रहता है,तो जलजमाव दिखना शुरू हो जाता है. कोटपिछले साल मिली शिकायत पर ऑनलाइन निगरानी की व्यवस्था की गयी है. शिकायत मिली थी कि रात में संप पर कार्यरत कर्मी पंप नहीं चलाते हैं या बिजली आपूर्ति बाधित होने पर डीजल पंप को चालू नहीं किया जाता है. शीर्षत कपिल अशोक, प्रभारी नगर आयुक्त,पटना नगर निगम
तीन संप हाउस की होगी सीसीटीवी से मॉनीटरिंग
— पिछली बारिश में मिली शिकायत पर बीआरजेपी ने की व्यवस्थासंवाददाता,पटनाबारिश में निगम क्षेत्र के तीन महत्वपूर्ण संप हाउस की ऑनलाइन निगरानी होगी. बिहार राज्य जल पर्षद (बीआरजेपी)ने सैदपुर, योगीपुर और पहाड़ी संप हाउस की ऑनलाइन निगरानी (सीसीटीवी)की व्यवस्था की है. पिछले वर्ष जलजमाव के समय शिकायत मिली थी कि संप हाउसों पर कार्यरत कर्मी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement