Advertisement
मैदान में उतरा एनडीए
पटना: विधान परिषद की सभी 24 सीटों को अपनी झोली में लाने की उम्मीद व दावे के साथ भाजपा व उसके सहयोगी दलों लोजपा व रालोसपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राजग का संयुक्त प्रचार अभियान मंगलवार के हाजीपुर से शुरू होगा.भाजपा इसमें प्रमुख भूमिका निभायेगी. हाजीपुर में मंगलवार को पहला प्रचार अभियान […]
पटना: विधान परिषद की सभी 24 सीटों को अपनी झोली में लाने की उम्मीद व दावे के साथ भाजपा व उसके सहयोगी दलों लोजपा व रालोसपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राजग का संयुक्त प्रचार अभियान मंगलवार के हाजीपुर से शुरू होगा.भाजपा इसमें प्रमुख भूमिका निभायेगी. हाजीपुर में मंगलवार को पहला प्रचार अभियान का कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान, रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा व भाजपा के वरीय नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शिरकत करेंगे.
संयुक्त प्रचार अभियान के तहत ये लोग विप चुनाव के मतदाताओं के साथ बैठक कर अपनी बात रखेंगे तथा अपने पक्ष में मतदान की अपील करेंगे. 24 सीटों में 18 पर भाजपा के उम्मीदवार हैं. जबकि चार पर लोजपा और दो सीटों पर रालोसपा के उम्मीदवार हैं.
विधान परिषद (स्थानीय क्षेत्र प्राधिकार) की 24 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में अब प्रचार के महज छह दिन बाकी रह गये हैं. सात जुलाई को मतदान के लिए पांच जुलाई तक चुनाव प्रचार होना है.
भाजपा सहित उसके सहयोगी दलों के चुनाव प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी साल विधान सभा चुनाव भी होना है. इसलिए इस चुनाव को राज्य के सभी प्रमुख दल मिनी विधानसभा चुनाव के रूप में देख रहे हैं. राजनैतिक हलकों में इस बात को जोरदार चर्चा है कि विधान परिषद का चुनाव परिणाम काफी हद तक सूबे की राजनीति को प्रभावित करेगा तथा इसका असर विधान सभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा. राज्य स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक तीनों दल समन्वय बना कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. राजग पहले ही अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने कहा कि सभी सीटों पर राजग के उम्मीदवारों को समर्थन मिल रहा है. राजग के कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ चुनाव प्रचार में लगे हैं.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरज नंदन मेहता ने बताया कि संयुक्त प्रचार अभियान के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आठ जगहों पर तथा विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव पांच और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे सात जगहों पर राजग प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके अलावा अन्य नेता भी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement