-रूम भाड़ा पर देते समय करंे गहन तहकीकात संवाददाता, गोपालगंजआप मकान मालिक हैं और रूम भाड़ा पर दिये गये हैं, तो जरा सावधान रहें. कही आप ही का रेंटर आपको लूट न ले. बात ऐसी नहीं कि सभी की नजर आपकी संपत्ति पर है बल्कि आपकी छोटी सी बात भी रेंटर को टेढ़ी लगी, तो वह आपका भारी अनिष्ट कर सकता है. हाल ही में सीवान के महाराज गंज में घटी घटना इस की मिसाल है. इसलिए सामाजिक ,आर्थिक ,कानूनी और सुरक्षा की दृष्टि से यह आवश्यक हैं कि अपना मकान या रूम भाड़ा पर देते समय रेंटर बननेवाले व्यक्ति की पूरी तरह तहकीकात कर लें और इसकी सूचना थाना से लेकर नगर पर्षद तक को दंे. बात ऐसी नहीं कि सभी रेंटर गलत हैं, लेकिन कौन शातिर और अपराधी है इसकी पहचान करना भी मुश्किल है.यदि रेंटर कुछ भी करता हैं तो परेशानी मकान मालिक को भी झेलनी पड़ सकती है.रूम भाड़ा पर देते समय क्या करें-रेंटर का वोटर आइडी या अन्य आइडी रखे -भाड़े लेने वाले व्यक्ति की तसवीर सहित सूचना नगर थाना पर्षद को दे. -रूम लेने देने का एकरार नामा पत्र भी रखे-कम से कम दो व्यक्तियों का पहचान बताये एक नजर में शहर और रंेटर कुल वार्ड -28रेंटरों की संख्या -20 हजार मकान मालिकों की संख्या – 1500क्या कहता हैं नगर पर्षद” नियमानुसार मकान मालिकों को रेटरों की बायोडाटा फोटो सहित रखने के साथ नप कार्यालय में उपलब्ध करानी है साथ ही भाड़ा देनेवाले मकान का कॉमर्शियल होल्डिंग कराना है. मनोज कुमार पवन कार्यपालक पदाधिकारी, नप गोपालगंज
सावधान: कही आपका रेंटर आपकों लूट न ले
-रूम भाड़ा पर देते समय करंे गहन तहकीकात संवाददाता, गोपालगंजआप मकान मालिक हैं और रूम भाड़ा पर दिये गये हैं, तो जरा सावधान रहें. कही आप ही का रेंटर आपको लूट न ले. बात ऐसी नहीं कि सभी की नजर आपकी संपत्ति पर है बल्कि आपकी छोटी सी बात भी रेंटर को टेढ़ी लगी, तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement