अधिकारी ने किया केरोसिन थोक टंकी का औचक निरीक्षण शेखपुरा. मनमानी व भ्रष्टाचार को लेकर जिले में एकमात्र केरोसिन थोक विक्रेता का लाइसेंस रद्द हो सकता है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुंदन कुमार ने स्टेशन रोड स्थित रंगलाल कमला प्रसाद के केरोसिन थोक टंकी का औचक निरीक्षण किया. मौके पर कागजात की जांच की और मौजूद लोगों से पूछताछ करने के बाद इसका लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा कर दी है. औचक निरीक्षण के बारे में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि थोक विक्रेता द्वारा आम उपभोक्ताओं के लिए डीलरों के आपूर्ति किये जाने वाले केरोसिन में मनमानी करते पाये गये. सरकार द्वारा निर्धारित दर से प्रत्येक लीटर पर एक रुपया ज्यादा लेना और प्रत्येक ड्रम में 200 लीटर में 10 से 12 लीटर कम केरोसिन आपूर्ति करना इस थोक विक्रेता द्वारा प्रत्येक माह 3.50 लाख लीटर केरोसिन जिले के विभिन्न प्रखंडों के जनवितरण प्रणाली के डीलरों को दिया जाता है. थोक विक्रेता द्वारा आपूर्ति केंद्र पर सूचना पट्टी भी खाली रखा जाता है तथा वहां केंद्र पर औचक निरीक्षण के दौरान स्टॉक तथा वितरण पंजी भी नहीं मिला. मनमानी की हद यह थी कि इस थोक आपूर्ति केंद्र से किसी प्रकार के ड्रम में केरोसिन की आपूर्ति कर दी जाती है. परंतु सरकार द्वारा यह तय कर दिया गया है कि केरोसिन उठाव करने के लिए डीलर हरे रंग के ड्रम में वहां पहुंचेंगे. उस ड्रम पर डीलर का नाम व लाइसेंस नंबर,साल आदि स्पष्ट रूप से अंकित रहेगा. इस प्रकार इतने बड़े पैमाने पर अनियमितता पाये जाने पर इनके लाइसेंस के रद्द करने की सिफारिश के अलावा कोई चारा नहीं था.
भ्रष्टाचार पर थोक विक्रेता का लाइसेंस रद्द होगा
अधिकारी ने किया केरोसिन थोक टंकी का औचक निरीक्षण शेखपुरा. मनमानी व भ्रष्टाचार को लेकर जिले में एकमात्र केरोसिन थोक विक्रेता का लाइसेंस रद्द हो सकता है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुंदन कुमार ने स्टेशन रोड स्थित रंगलाल कमला प्रसाद के केरोसिन थोक टंकी का औचक निरीक्षण किया. मौके पर कागजात की जांच की और मौजूद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement