17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ ट्रेंड शिक्षकों को मिलेगा ग्रेड पे, नियोजित शिक्षकों को मिलेगा 5200-20200 का वेतनमान

पटना: राज्य के नियोजित शिक्षकों को 5,200-20,200 रुपये का वेतनमान मिलेगा. ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को जहां वेतनमान, ग्रेड पे के साथ 113 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) जोड़ कर दिया जायेगा, वहीं अनट्रेंड नियोजित शिक्षकों को ग्रेड पे नहीं दिया जायेगा. उन्हें सिर्फ वेतनमान और 113 फीसदी ही डीए मिलेगा. नियोजित शिक्षकों को हाउस रेंट एलाउंस […]

पटना: राज्य के नियोजित शिक्षकों को 5,200-20,200 रुपये का वेतनमान मिलेगा. ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को जहां वेतनमान, ग्रेड पे के साथ 113 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) जोड़ कर दिया जायेगा, वहीं अनट्रेंड नियोजित शिक्षकों को ग्रेड पे नहीं दिया जायेगा. उन्हें सिर्फ वेतनमान और 113 फीसदी ही डीए मिलेगा. नियोजित शिक्षकों को हाउस रेंट एलाउंस (एचआरए) और मेडिकल एलाउंस देने पर सहमति नहीं बनी है और न ही नियोजित शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण हो सकेगा. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित वेतनमान कमेटी ने इसी वेतनमान और सेवा शर्तो के आधार पर अपनी अनुशंसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपनेवाली है.
वेतनमान कमेटी ने नियोजित शिक्षकों को तीन ग्रेडों में बांट कर अपनी अनुशंसा करने जा रही है. क्लास एक-पांच तक नियोजित शिक्षक, क्लास छह से 10 तक के नियोजित शिक्षक और क्लास 11-12 तक के नियोजित शिक्षक. क्लास एक पांच तक के शिक्षकों को 5200-20,200 का वेतनमान, 2000 ग्रेड पे, 113 प्रतिशत डीए मिलेगा. इस आधार पर उन्हें हर महीने 15,336 रुपये मिलेंगे. वहीं, क्लास छह से 10 तक के शिक्षकों को 5200-20,200 का वेतनमान, 2200 ग्रेड पे, 113 प्रतिशत डीए मिलेगा. इसमें शिक्षकों को प्रति माह 15,767 रुपये मिलेंगे, जबकि क्लास 11-12 तक के शिक्षकों को 5200-20,200 का वेतनमान, 2400 ग्रेड पे, 113 प्रतिशत डीए मिलेगा. उन्हें हर महीने 16,188 रुपये मिलेंगे. सूत्रों की मानें, तो नियोजित शिक्षकों को वेतनमान मिलने के साथ-साथ साल में दो बार होनेवाली डीए वृद्धि का लाभ और वार्षिक वेतनवृद्धि (करीब तीन प्रतिशत) का लाभ भी हो सकेगा. इसके अलावा अनट्रेंड शिक्षकों को ग्रेड पे नहीं मिलेगा. उन्हें सिर्फ वेतनमान और डीए दिया जायेगा. इसके बाद वर्तमान में मिल रही राशि से अप्रशिक्षित शिक्षकों की ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होती है, तो उन्हें 20 फीसदी का इंक्रिमेट दिया जायेगा. इस आधार पर क्लास एक से पांच वाले अप्रशिक्षित शिक्षकों को 11,076 रुपये, क्लास छह से 10 वाले अप्रशिक्षित शिक्षकों को 12,600 और क्लास 11-12 वाले अप्रशिक्षित शिक्षकों को 13,800 रुपये वेतन मिल सकता है.
शिक्षकों की तीन श्रेणियां
क्लास एक से पांच तक के शिक्षक : 5200-20,200 का वेतनमान, 2000 ग्रेड पे, 113 प्रतिशत डीए
क्लास छह से 10 तक के शिक्षक : 5200-20,200 का वेतनमान, 2200 ग्रेड पे, 113 प्रतिशत डीए
क्लास 11-12 तक के शिक्षक : 5200-20,200 का वेतनमान, 2400 ग्रेड पे, 113 प्रतिशत डीए
वरीयता के आधार पर इंक्रिमेंट
नियोजित शिक्षकों को वरीयता का भी लाभ मिलेगा. वैसे नियोजित शिक्षक जो 2006 में बहाल हुए हैं, उन्हें वेतनमान-ग्रेड पे के साथ-साथ दो इंक्रिमेंट भी साथ में मिलेगा, वहीं जो शिक्षक 2010 के आसपास बहाल हुए हैं, उन्हें एक इंक्रिमेंट जोड़ कर दिया जा सकता है. इसका जिक्र वेतनमान कमेटी अपनी अनुशंसा में करने जा रही है. लेकिन, नियोजित शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ नहीं मिल सकेगा. वेतनमान को फाइनल करने के लिए बुधवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने राज्य प्राथमिक नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से एक बार फिर वार्ता की. विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन के साथ हुई वार्ता में प्रभारी प्राथमिक शिक्षा निदेशक आरएस सिंह, माध्यमिक शिक्षा के अजीत कुमार समेत संघ के महासचिव केशव कुमार, उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह व सचिव राकेश कुमार मौजूद थे.
बिहार के नियोजित शिक्षकों को वेतन
नियोजित शिक्षक वर्तमान वेतन संभावित वेतन
अनट्रेंड पंचायत शिक्षक 9,000 11,076
ट्रेंड पंचायत शिक्षक 10,000 15,336
अनट्रेंड प्रखंड शिक्षक 10,500 12,600
ट्रेंड प्रखंड शिक्षक 11,000 15,762
हाइ स्कूल में अनट्रेंड शिक्षक 10,500 12,600
हाइ स्कूल में ट्रेंड शिक्षक 11,000 15,762
प्लस टू स्कूल के अनट्रेंड शिक्षक 11,500 13,800
प्लस टू स्कूल के ट्रेंड शिक्षक 12,000 16,188

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें