13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम पर पासवान की चुप्पी से भाजपा को मिली राहत

पटना: विधानसभा चुनाव की तैयारी में उतर चुकी भाजपा ने दावा किया है कि प्रदेश में इस बार उसकी सरकार बनेगी. भाजपा और उसके घटक दलों को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और वह अपना मिशन 185 के लक्ष्य को पा लेगी. रालोसपा की बगावती तेवर से अचंभित भाजपा के लिए यह सकून की बात है कि […]

पटना: विधानसभा चुनाव की तैयारी में उतर चुकी भाजपा ने दावा किया है कि प्रदेश में इस बार उसकी सरकार बनेगी. भाजपा और उसके घटक दलों को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और वह अपना मिशन 185 के लक्ष्य को पा लेगी. रालोसपा की बगावती तेवर से अचंभित भाजपा के लिए यह सकून की बात है कि उसके दूसरे सहयोगी दल लोजपा अभी उसके साथ दिख रही है.
लोजपा के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी में कोई सीएम का उम्मीदवार नहीं है. पासवान ने एक दिन पहले कहा कि भाजपा जिस किसी को सीएम उम्मीदवार चुनेगी, उन्हें मंजूर होगा. हालांकि, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और उनके साथ लोजपा से अलग हुए नेताओं को लेकर लोजपा के बयान से भाजपा थोड़ी असहज महसूस कर रही है लेकिन, पार्टी नेताओं का मानना है कि यह मसला आपसी बातचीत से सलट लिया जायेगा.
फिलहाल पार्टी ने यह भी दावा किया है कि वह चुनाव प्रचार अभियान में भी जदयू और राजद गंठबंधन से आगे चल रही है. भाजपा ने अब तक प्रदेश में पचास लाख सदस्य बनाये हैं. अब इन सदस्यों को दल से भावनात्मक रूप से जोड़े जाने का अभियान चल रहा है. पार्टी ने बूथ कमेटियों के गठन का भी दावा किया है.

फिलहाल विधान परिषद चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा यह कह रही कि जदयू-राजद, कांग्रेस व एनसीपी गंठबंधन के मुकाबले भाजपा का अपने सहयोगी दलों के साथ बेहतर तालमेल है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधान पार्षद संजय मयूख ने कहा कि जहां जदयू-राजद गंठबंधन में विप चुनाव में बागी उम्मीदवारों से रू-ब-रू होना पड़ रहा है. वहीं एनडीए को कहीं से भी ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा है. उन्होनें कहा कि एनडीए में आपसी समन्वय से उम्मीदवार तय कर लिये गये. जहां तक सीएम पद को लेकर रालोसपा के बयान की बात है तो इसमें भी धैर्यपूर्वक टेकल किया जा रहा है. दूसरी ओर जदयू-राजद गंठबंधन में हर दूसरे दिन कभी राजद क ेरघुवंश प्रसाद सिंह तो कभी सरकार के मंत्री रमई राम के एक दूसरे के विरोध में बयान सामने आ रहे हैं. पार्टी ने चुनाव मैदान में जाने के लिए नये नारे भी गढ़े हैं. देश में विकास की रफ्तार- बिहार में क्यों रूकी है रफ्तार जैसे स्लोगन अब पार्टी के पोस्टर और बैनर का हिस्सा बनेंगे.

प्रदेश भाजपा ने दावा किया है कि जनसंपर्क अभियान में भी वह जदयू से आगे चल रही है. उपाध्यक्ष संजय मयूख कहते हैं कि जदयू अब घर-घर जाने की योजना बना रहा है. जबकि भाजपा पूर्व से ही घर-घर जनसंपर्क अभियान चला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें