पटना: पथ निर्माण विभाग की सड़कों का गुणवत्तापूर्ण कार्य या तय समय सीमा में काम पूरा न करनेवाले जो संवेदक डिफॉल्टर घोषित हुए हैं, उन्हें विभाग ने थोड़ी राहत दी है. पथ निर्माण विभाग ने 70 ठेकेदारों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया था. फिलहाल विभाग ने 20 वैसे ठेकेदारों को डिफॉल्टर मुक्त करने के संकेत दिये हैं. जिन कांट्रैक्टरों ने वक्त पर सड़क, फुटपाथ और नाला आदि का निर्माण कार्य पूरा कर दिया है, उन्हें डिबार्ड से मुक्ति मिलेगी. पथ निर्माण विभाग ने जिन 70 कांट्रैक्टरों को डिफॉल्टर घोषित कर रखा था, वे लंबे समय से किसी निविदा में भाग नहीं ले रहे थे.
पथ निर्माण विभाग के उत्तर, दक्षिण और एनएच डिविजन ने डिफॉल्टर संवेदकों की समस्याओं पर गुरुवार को बैठक बुलायी थी. बैठक में पथ निर्माण सचिव प्रत्यय अमृत और सभी डिविजनों के अधीक्षण अभियंता, अभियंता प्रमुख और मुख्य अभियंता भी शरीक हुए थे.
बैठक में डिफॉल्टर कांट्रैक्टरों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं. बैठक में निर्णय लिया गया कि समय पर काम पूरा करने वालों को राहत मिलेगी. पथ निर्माण विभाग ने बड़ी संख्या में कांट्रैक्टरों को काली सूची में भी डाल रखा है, जबकि समय पर काम पूरा न करने वालों को डिफॉल्टर सूची में डाला गया है. पथ निर्माण विभाग ने फिलहाल ब्लैक लिस्टेड कांट्रैक्टरों पर कोई मंथन शुरू नहीं किया है.