भाजपा की शिकायत पर ‘बढ़ चला बिहार’ अभियान पर चुनाव आयोग की रोक मामले में राज्य सरकार का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के सहारे राज्य सरकार निचले स्तर तक राज्य की हकीकत की जानकारी लेना चाहती थी. इसमें आचार संहिता के उल्लंघन जैसी कोई बात नहीं है. एनडीए के केंद्रीय मंत्री बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बावजूद नयी-नयी घोषणाएं कर रहे हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने चार कृषि कॉलेज खोलने की घोषणा की है, तो केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने एक और एम्स देने की घोषणा की है. 20 करोड़ रुपये के स्टेट कैंसर संस्थान की घोषणा की है. इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया.
Advertisement
कांग्रेस चाहेगी तो सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव: अशोक चौधरी
पटना: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस चाहेगी तो सभी सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. मेरी पार्टी आलाकमान से चलती है. आलाकमान का जैसा निर्देश होगा, वैसा ही किया जायेगा. विधान परिषद चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर सभी दलों के साथ बैठेंगे. प्रदेश कांग्रेस […]
पटना: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस चाहेगी तो सभी सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. मेरी पार्टी आलाकमान से चलती है. आलाकमान का जैसा निर्देश होगा, वैसा ही किया जायेगा. विधान परिषद चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर सभी दलों के साथ बैठेंगे. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में उन्होंने कहा कि सीमांचल में कांग्रेस के लिए पप्पू यादव कोई चुनौती नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार ने नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से मोइनुल हक स्टेडियम में योग कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को मुख्य अतिथि बनाया गया. शाह गुजरात के निवासी हैं दिल्ली में रहते हैं. वे दिल्ली या गुजरात में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हो सकते थे. इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करेगी.
चौधरी ने कहा कि एक साल पूर्व देश के प्रधानमंत्री के घोषणा का पालन नहीं किया गया. ऐसे में केंद्रीय मंत्रियों के घोषणा का क्या मतलब है? वे फिर विधानसभा चुनाव के मौके पर घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र की इस सरकार ने वर्ष 2013-14 में इंदिरा आवास योजना मद में 1923.04 करो रुपये की कटौती की. सर्व शिक्षा अभियान में 438.8 करोड़, मनरेगा में 621.03 करोड़ की कटौती और बीआरजीएफ योजना के बंद होने से बिहार को प्रति वर्ष एक हजार करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस कटौती से कैसे बिहार को बदलेगा? इतनी कटौती से बिहार के बीपीएल, महादलितों के विकास के कार्यक्रम और अन्य गरीब के पक्ष के कार्यक्रम प्रभावित होंगे. पत्रकार सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ राय, हरखू झा, अजय कुमार सिंह, एच के वर्मा, चंदन यादव, विनोद यादव, मीडिया प्रभारी राजेश राठौर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement