13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों की मामूली बारिश ने उत्तर व पूर्व बिहार की नदियों का बढ़ाया जल स्तर

पटना. दो दिनों की मामूली बारिश के कारण उत्तर व पूर्वी बिहार की नदियों का जल स्तर बढ़ा है. सबसे अधिक अररिया, औरंगबाद और सीवान की सुरसंड,पुनपुन और राहा नदी का बढ़ा है. जल विज्ञान निदेशालय के अनुसार यदि बारिश का सिलसिला जारी रहा, तो नदियों के जल स्तर में और वृद्धि होगी. मंगलवार को […]

पटना. दो दिनों की मामूली बारिश के कारण उत्तर व पूर्वी बिहार की नदियों का जल स्तर बढ़ा है. सबसे अधिक अररिया, औरंगबाद और सीवान की सुरसंड,पुनपुन और राहा नदी का बढ़ा है. जल विज्ञान निदेशालय के अनुसार यदि बारिश का सिलसिला जारी रहा, तो नदियों के जल स्तर में और वृद्धि होगी. मंगलवार को जिन 16 नदियों के जल स्तर में वृद्धि हुई है, वे फिलहाल खतरे के निशान से नीचे हैं. अररिया में सुरसंड का जल स्तर एक मीटर, औरंगाबाद में पुनपुन का जल स्तर 1.03 और सीवान में राहा नदी का जल स्तर 2.04 मीटर बढ़ा है. मंगलवार को मुजफ्फरपुर के बूढ़ी गंडक का जल स्तर 0.90, समस्तीपुर में वाया नदी का 1.10, मुजफ्फरपुर के लखनदेई का 1.12, खगडि़या के बागमती का 1.04, दरभंगा में कमला बलान का 1.02, अधवारा का 1.04 और खिरोई का 0.95, गोपालगंज में झरही का 1.06, पश्चिम चंपारण के सिकहरना का 1.04 और पंडई का 1.01, कि शनगंज के किंकई का 1.11 और बांका के चंदन नदी का जल स्तर 1. 07 मीटर बढ़ा है. जल संसाधन विभाग ने उत्तर व पूर्वी बिहार के अभियंताओं को नदियों के तट पर बने तटबंधों पर निगरानी बढ़ाने और हर घंटे मुख्यालय को रिपोर्ट देने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें