Advertisement
फतुहा में ट्रेन से कट कर दो मजदूरों की गयी जान
बेरिंग बनानेवाली कंपनी में करते थे काम फतुहा/दनियावां : दानापुर रेल मंडल के पटना-झाझा रेलखंड पर अप अकाल तख्त एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिले के मकदुमपुर थाना क्षेत्र के लाला विगहा गांव निवासी परमा पासवान (40 वर्ष) व नालंदा जिले के हिलसा थाना […]
बेरिंग बनानेवाली कंपनी में करते थे काम
फतुहा/दनियावां : दानापुर रेल मंडल के पटना-झाझा रेलखंड पर अप अकाल तख्त एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिले के मकदुमपुर थाना क्षेत्र के लाला विगहा गांव निवासी परमा पासवान (40 वर्ष) व नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के रेड़ी मलामा गांव निवासी सिकंदर पासवान (35 वर्ष) दोनों रिश्ते में साढ़ू थे.
दोनों लालू कुमार व साला मनोज पासवान (गया, बेला, सिमसपुर) के साथ रविवार को हिलसा से इस्लामपुर फतुहा सवारी गाड़ी से फतुहा स्टेशन पर पहुंचे. प्लेटफॉर्म संख्या छह से तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए सिकंदर पासवान ट्रैक पार कर रहे थे कि कोलकाता से पंजाब जानेवाली अकाल तख्त (अप) ट्रेन की चपेट में आ गये उन्हें बचाने गये साढ़ू परमा पासवान भी ट्रेन की चपेट में आ गये.
दोनों की मौत ट्रेन से कटने के कारण हो गयी. मौके पर मौजूद जीआरपी व आरपीएफ ने शवों को अपने कब्जे में लिया . दोनों साढू मद्रास में रेल की बेरिंग बनानेवाली कंपनी में काम करते थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement