Advertisement
रालोसपा कार्यसमिति की दो दिनी बैठक आज से वैशाली में
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार से वैशाली बौद्ध स्तूप थाई मंदिर परिसर में शुरू होगी. बैठक प्रदेश पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्षों के अलावे सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय कमेटी में शामिल बिहार से पदाधिकारी सहित करीब तीन सौ प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. पार्टी प्रवक्ता मनोज लाल […]
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार से वैशाली बौद्ध स्तूप थाई मंदिर परिसर में शुरू होगी. बैठक प्रदेश पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्षों के अलावे सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय कमेटी में शामिल बिहार से पदाधिकारी सहित करीब तीन सौ प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. पार्टी प्रवक्ता मनोज लाल दास ‘मनु’ बताया कि बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी.
बैठक में विचार विमर्श कर जीतनेवाली सीट की सूची को अंतिम रूप दिया जायेगी. इसके अलावे सदस्यता अभियान, बूथ कमेटी तथा जिला से पंचायत स्तर तक संगठन विस्तार पर भी चर्चा होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा वैशाली पहुंच गये हैं. प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरूण कुमार शनिवार की सुबह वैशाली पहुंचेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement