12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकाधिकारवादी एवं निरंकुश है केंद्र : राजीव

पटना. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने केंद्र सरकार पर एकाधिकारवादी और निरंकुश हो जाने का आरोप लगाया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने इसे अप्रत्यक्ष रूप से मोदी सरकार के एकाधिकारवादी एवं निरंकुश रवैये से उपजे हताशा का परिणाम बताया है. उन्होंने कहा कि यह […]

पटना. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने केंद्र सरकार पर एकाधिकारवादी और निरंकुश हो जाने का आरोप लगाया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने इसे अप्रत्यक्ष रूप से मोदी सरकार के एकाधिकारवादी एवं निरंकुश रवैये से उपजे हताशा का परिणाम बताया है. उन्होंने कहा कि यह बयान इसलिए भी प्रासंगिक एवं महत्वपूर्ण है, क्योंकि आपातकाल के 40 वर्षों के पूरा होने के बाद 1975 में हुए आपातकाल के विरोध की अगली कतार के नेता द्वारा दिया गया है.श्री प्रसाद ने कहा कि आडवाणी जी ने अपने इंटरव्यू में जिन दो तथ्यों का उल्लेख किया है, उसमें उनका यह मानना कि देश में लोकतंत्र विरोधी शक्तियां शक्तिशाली हैं. 1975-1977 की अवधि को स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान स्थितियां उन्हें आश्वस्त नहीं कर सकती है कि भविष्य में नागरिक अधिकारों को निलंबित नहीं किया जायेगा या लोकतांत्रिक मूल्यों को क्षति नहीं पहुंचायी जायेगी. आडवाणी जी ने राजनीतिक व्यवस्था को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्घता एवं उत्कृष्ट नेतृत्व का अभाव दिख रहा है, यह आरोप भी कहीं न कहीं देश में मोदी सरकार के ही खिलाफ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें