12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाणिज्या कॉलेज में 19, 20 व 21 जून को योग शिविर

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के वाणिज्य कॉलेज में 19, 20 व 21 जून को योग शिविर का आयोजन किया गया है. योग शिविर कॉलेज के सेमिनार हॉल में आयोजित किया जायेगा. इसका समन्वयन सेंट्रल डिस्पेंसरी के निदेशक डॉ प्रभाकर देवराज करेंगे. प्राचार्य प्रो बीएन पांडे ने बताया कि आयोजन सुबह सात बजे से किया जायेगा. […]

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के वाणिज्य कॉलेज में 19, 20 व 21 जून को योग शिविर का आयोजन किया गया है. योग शिविर कॉलेज के सेमिनार हॉल में आयोजित किया जायेगा. इसका समन्वयन सेंट्रल डिस्पेंसरी के निदेशक डॉ प्रभाकर देवराज करेंगे. प्राचार्य प्रो बीएन पांडे ने बताया कि आयोजन सुबह सात बजे से किया जायेगा. इसमें सभी शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों को भाग लेने के लिए कहा गया है. 27 जून को साहित्यक गोष्ठी संवाददाता, पटना वाणिज्य कॉलेज में ही एक साहित्यक गोष्ठी का आयोजन आगामी 27 जून को किया गया है. इसमें सांख्यिकी के पूर्व अध्यक्ष व साइंस के डीन प्रो अमरेंद्र मिश्रा एकल कविता पाठ करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन सेमिनार हॉल में 11 बजे से किया गया है. ‘शब्दिता’ पत्रिका का प्रकाशन संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में ‘शब्दिता’ पत्रिका का प्रकाशन किया गया है. पत्रिका छपकर विभाग में आ गई है. जल्द ही इस पत्रिका का लोकार्पण किया जायेगा. विभागाध्यक्ष प्रो सुरेंद्र स्निग्ध ने कहा कि इस महीने के अंत तक लोकार्पण संपन्न करा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि उक्त पत्रिका का संपादन विभाग के छात्र-छात्राओं का द्वारा ही किया गया है. वहीं इसमें विभाग के शिक्षकों ने भी अपना योगदान दिया है. पत्रिका का संपादन मुख्य संपादक शोध छात्रा रेखा कुमारी व हिंदी फाइनल सेमेस्टर की छात्रा अनामिका शिल्पी ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें