शिक्षकों का वेतन रोका तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाईबिहार मानवाधिकार आयोग ने भी जतायी थी आपत्तिसंवाददाता, पटना बिना कारण के अब नियोजित शिक्षकों का वेतन नहीं कटेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सभी जिलों के डीइओ और डीपीओ को आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि क्षेत्रीय पदाधिकारियों द्वारा बिना किसी ठोस कारण के शिक्षकों के वेतन स्थगित करने का मामला लगातार सामने आ रहा है. शिक्षकों के खिलाफ अगर कोई आरोप हो तो उसके निष्पादन की प्रक्रिया संबंधित नियमावली में लिखी हुई है. इसके अलावा हाइकोर्ट ने भी यह नियमन दिया है कि काम के बदले वेतन भुगतान किसी भी कर्मी का अधिकार है. बिहार मानवाधिकार आयोग में भी ऐसे मामले आ रहे है और बिना कारण के वेतन स्थगित करने पर आयोग ने आपत्ति व नाराजगी जतायी है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने कहा है कि किसी भी शिक्षक के वेतना आदि भुगतान को बिना ठोस आधार के स्थगित नहीं किया जाये. इसके लिए डीइओ-डीपीओ अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दे दें कि वे बिना कारण शिक्षकों का वेतन बंद ना करें. अगर शिक्षा विभाग में इस तरह का कोई मामला आयोग तो संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. खबर दोबारा पढ़ी गयी है.
बिना कारण के नहीं रुकेगा नियोजित शिक्षकों का वेतन
शिक्षकों का वेतन रोका तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाईबिहार मानवाधिकार आयोग ने भी जतायी थी आपत्तिसंवाददाता, पटना बिना कारण के अब नियोजित शिक्षकों का वेतन नहीं कटेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सभी जिलों के डीइओ और डीपीओ को आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि क्षेत्रीय पदाधिकारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement