17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

पटना . मंगलवार को इग्नू द्वारा अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए चल रहे 12 दिवसीय कार्यशाला का समापन समारोह इस्लामिया टीटी बीएड कॉलेज, फुलवारीशरीफ पटना के प्रांगण में संपन्न हुआ. कार्यशाला के प्रारंभ में इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र पटना की सहायक निदेशिका श्रीमती शालिनी उपस्थित थी उन्होंने इग्नू द्वारा संचालित बीएड कोर्स के उद्देश्य, महत्व एवं […]

पटना . मंगलवार को इग्नू द्वारा अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए चल रहे 12 दिवसीय कार्यशाला का समापन समारोह इस्लामिया टीटी बीएड कॉलेज, फुलवारीशरीफ पटना के प्रांगण में संपन्न हुआ. कार्यशाला के प्रारंभ में इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र पटना की सहायक निदेशिका श्रीमती शालिनी उपस्थित थी उन्होंने इग्नू द्वारा संचालित बीएड कोर्स के उद्देश्य, महत्व एवं नियमावली पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण जगदीश प्रसाद, डॉ. पूनम वर्मा, बीएस तिवारी, संगीता कुमारी, डॉ. मंजुला, सुश्री आरती, डॉ. एसएच रहमान एवं एजाज अशरफ ने भी अपने विचार प्रकट किये. कार्यशाला में शिक्षकों ने सूक्ष्म शिक्षण विधियां, पाठ-योजना, मास मीडिया का शिक्षा में प्रयोग, उपलब्धि परीक्षण, ब्लू प्रिंट, निदानात्मक और उपचारात्मक शिक्षा, बाल मनोविज्ञान आदि विषयों में इन अध्येताओं ने दक्षता हासिल की. कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य छात्राध्यापिका मीनू सिंह एवं कृष्णा सिंह के द्वारा किया गया. इस रंगारंग कार्यक्रम में प्रियंका, मनोज, आदित्य, वेद प्रकाश, उमेश एवं सौदागर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही. अंत में कार्यक्रम प्रभारी सह इस महाविद्यालय के प्राचार्य आर के अरुण ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यशाला में सीखे हुए गूढ़ विषयों को अपने भविष्य में अपनाने की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें