12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के सवाल पर भाजपा कन्फ्यूज : संजय सिंह

संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भाजपा कन्फयूज कर गयी है. उसे समझ में नहीं आ रहा कि बिहार में किसे मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाये, जो नीतीश कुमार का मुकाबला कर सके. उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा के प्रभारी अनंत कुमार ने सुशील […]

संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भाजपा कन्फयूज कर गयी है. उसे समझ में नहीं आ रहा कि बिहार में किसे मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाये, जो नीतीश कुमार का मुकाबला कर सके. उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा के प्रभारी अनंत कुमार ने सुशील मोदी के सामने ही यह कह दिया कि बिहार चुनाव यहां के किसी नेता के नाम पर नहीं लड़ा जायेगा. नरेंद्र मोदी के चेहरे के साथ बिहार का चुनाव लड़ा जायेगा. इससे एक तो बात साफ हो गयी बिहार भाजपा में कोई ऐसा नेता नहीं जो नीतीश कुमार के सामने टिक पाये. अब इसे केंद्रीय नेतृत्व ने भी मान लिया है. सुशील मोदी पैर पटकते रह गये और अंत में खुद से कहा कि पीएम के नाम पर सीएम का चुनाव नहीं लड़ा जायेगा. लेकिन, सुशील मोदी को इतनी तो जानकारी हो गयी होगी कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व उन पर बिल्कुल भरोसा नहीं करता है. श्री सिंह ने कहा कि बीजेपी टोटकों पर चलने वाली पार्टी है. 2010 में विधान सभा चुनाव में जीत नीतीश कुमार के करिश्माई नेतृत्व के कारण मिल पाई थी. उस चुनाव के हीरो नीतीश कुमार थे. उनके विकास की छवि और सुशासन के चेहरे ने भाजपा को जीत दिलायी थी. लेकिन, भाजपा ठहरी टोटका पर चलने वाली पार्टी तो अनंत कुमार और धर्मेंद्र प्रधान को कमान सौंप दी. उन्होंने कहा कि जो पार्टी नीतीश कुमार के सामने किसी मुख्यमंत्री के उम्मीवार की घोषणा नही कर सकती है उसे प्रधान और अनंंत क्या पार लगायेंगे. श्री सिंह ने कहा कि सुशील मोदी उत्तराधिकारी की बात करते है तो कौन अपने बच्चों को उत्तराधिकारी नही बनाता है. भाजपा में में तो दो दर्जन ऐसे नेता है जिनके पुत्र और पुत्रियां विधायक और सांसद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें