17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क-पुल निर्माण के साथ बने ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान : मुख्यमंत्री

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के 40 वें स्थापना दिवस पर सड़क-पुल निर्माण के साथ-साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान पर भी जोर दिया. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो. सड़क और पुल बनें, लेकिन इसके साथ-साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट […]

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के 40 वें स्थापना दिवस पर सड़क-पुल निर्माण के साथ-साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान पर भी जोर दिया. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो. सड़क और पुल बनें, लेकिन इसके साथ-साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए. पटना में आनेवाले दिनों में ट्रैफिक और बढ़ने वाला है. बेली रोड में अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम लगभग तैयार है. इससे ललित भवन से विद्युत भवन तक ट्रैफिक ज्यादा होगा.

इसे अभी से ही देखें. यहां अभी निर्माण शुरू करेंगे, तो उसे पूरा होने में एक-डेढ़ साल का समय लगेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैफिक अनुशासन का पालन करना आवश्यक है. गांधी सेतु की हालत लोगों को पता है कि उसकी हालत ठीक नहीं है. बावजूद इसके मंजिल पर जल्द पहुंचने के लिए लोग ओवर टेक करते हैं और उसी में जाम लग जाता है. दानापुर कैंट रोड में तो कोई ओवर टेक नहीं करता है. वहां तो आराम से कतार में वाहन चलते हैं, बाकी जगहों पर ओवरटेक क्यों करते हैं? ट्रैफिक अनुशासन को हमें अपने स्वभाव व आदतों में शुमार करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें अगर उत्तर बिहार में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांधी सेतु से गुजरना पड़ता है तो यह देख कर परेशानी होती है कि लोगों को रोक दिया जाता है. यहां तक कि शहर में भी वीआइपी मूवमेंट होता है तो जिस दिशा में वीआइपी को जाना है उसी दिशा में जानेवाली गाड़ियों को भी रोका जाता है. इससे सड़क पर जाम की स्थिति हो जाती है.

वीआइपी मूवमेंट को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक जाम हो जाता है. यह देख कर उन्हें काफी बुरा लगता है. स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने कॉफी टेबुल बुक और निगम की प्रगति प्रतिवेदन का अनावरण किया. साथ ही उत्कृष्ट सेवा, समय से काम पूरा करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी समेत ट्रैफिक व्यवस्था देखने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया. समारोह में विधायक इजहार अहमद, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, पुल निर्माण विभाग के अध्यक्ष विनय कुमार, प्रबंध निदेशक रविशंकर प्रसाद सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डी. एस. गंगवार, सचिव चंचल कुमार, अतीश चंद्रा समेत अन्य मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार राज्य पुल निर्माण लिमिटेड दूसरे राज्यों के प्रोजेक्ट पर काम करे, इसके लिए बिजनेस डेवलपमेंट सेल का गठन किया गया है. इसमें निदेशक की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. सीएम ने कहा कि डेग-डेग पर पुल का निर्माण नहीं होना चाहिए. बड़ी नदियों को जगह-जगह बांधने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए. इससे पैसे को खर्च होंगे ही प्रकृति के साथ यह छेड़छाड़ होगा. आज जहां पुल बन रहा है उसके 20-25 किमी के बाद के लोग प्ले कार्ड लेकर खड़े हो जाते और पुल निर्माण की मांग करते हैं. यह सही नहीं है.

बैंकों के वाहन लोन पर उठाये सवाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार का क्षेत्रफल सीमित है. उसमें वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक हो रही है वे वाहन खरीद रहे हैं. इसमें बैंक भी लोगों का सहयोग कर रही है. बैंक एजुकेशन लोन हो या फिर व्यवसाय के लिए लोन उसे देने में कई तरह की इन्क्वायरी करती है और उसे देने में परेशानी भी होती है, लेकिन बैंक वाहन लोग आसानी से दे देती है. इससे ट्रैफिक पर भार बढ़ता है.
गाजियाबाद, जबलपुर व भोपाल में होगा काम : ललन
पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम अब बिहार के बाहर पुलों का निर्माण करेगा. गाजियाबाद, जबलपुर और भोपाल की परियोजना में काम शुरू हो सकेगा. पिछले 10 सालों में निगम ने जितना काम किया है उतना उससे पहले 30 सालों में भी नहीं हुआ था. 2005 में जब सरकार बनी थी तो निगम घाटे में चल रहा था और वह बंद होने की कगार पर था, लेकिन अगले एक साल में निगम को 5.25 करोड़ रुपये का फायदा हो गया. कंपनी का वार्षिक टेक ओवर 1700 करोड़ रुपये हो गया है और शुद्ध मुनाफा 75 करोड़ का हो गया है. उन्होंने कहा कि पहले 30 सालों में मात्र 20-30 पुल बने थे, लेकिन 2005 से अब तक 1504 पुलों का निर्माण किया जा चुका है. गया-मानपुर के छह लेन के पुल में से तीन लेन को अगले साल चालू कर दिया जायेगा. साथ ही जून-जुलाई में कई फ्लाई ओवर का काम पूरा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें