12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश भर में कहीं भी करा सकेंगे एमएनपी

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम कर रहा टेस्िंटग दूसरे शहर में शिफ्ट करने पर नहीं बदलना होगा मोबाइल नंबरसंवाददाता, पटना एमएनपी यानी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी को लेकर जल्द ही पूरे देश में लागू होने वाली है. इसको लेकर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम पटना में भी टेस्िंटग का काम तेजी से कर रहा है. इसमेें देखा जा रहा है […]

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम कर रहा टेस्िंटग दूसरे शहर में शिफ्ट करने पर नहीं बदलना होगा मोबाइल नंबरसंवाददाता, पटना एमएनपी यानी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी को लेकर जल्द ही पूरे देश में लागू होने वाली है. इसको लेकर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम पटना में भी टेस्िंटग का काम तेजी से कर रहा है. इसमेें देखा जा रहा है कि बाहर का सिम अगर पटना में आता है, तो इसे एमएनपी किस तरह कर सकेंगे. साथ ही यहां से बाहर सिम जाने पर उसे एमएनपी किस प्रकार किया जा सकेगा. डीओटी को इसमें काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है. संभवत: जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई तक इसे शुरू कर दिया जायेगा. फायदा यह होगा कि अगर आप किसी दूसरे शहर में शिफ्ट करते हैं, तो आपको नंबर नहीं बदलना होगा. कंपनियों को नये शहर के अनुसार आपके कॉल को री-कंफीगर करना होगा. अगर आप पटना से दिल्ली शिफ्ट होते हैं, तो दिल्ली के भीतर आपके कॉल को लोकल करने के लिए कंफीगरेशन में बदलाव करना होगा. इतना ही नहीं, मोबाइल नेटवर्क को भी री-कंफीगर करना होगा. ताकि किसी और सर्किल में कॉल करने पर एसटीडी रेट के अनुसार पैसे लिये जायें. आपको अपने मैसेज बॉक्स में जाकर के पास स्पेस देकर मोबाइल नंबर लिखना होगा और इसे 1900 पर भेज देना होगा. इसके बाद 1901 से आठ अंकों का एमएसएम आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें