18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के तीन नये मेडिकल कॉलेजों में नामांकन की संभावना नहीं

संवाददाता,पटनाराज्य में प्रस्तावित तीन नये मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में नामांकन की संभावना खत्म हो गयी है. यही कारण है कि इन कॉलेजों में पदस्थापित किये गये चिकित्सा शिक्षा संवर्ग के चिकित्सकों को स्थानांतरित करते हुए पूर्व में स्थापित मेडिकल कॉलेजों में भेज दिया गया है. प्रस्तावित तीन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, छपरा, […]

संवाददाता,पटनाराज्य में प्रस्तावित तीन नये मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में नामांकन की संभावना खत्म हो गयी है. यही कारण है कि इन कॉलेजों में पदस्थापित किये गये चिकित्सा शिक्षा संवर्ग के चिकित्सकों को स्थानांतरित करते हुए पूर्व में स्थापित मेडिकल कॉलेजों में भेज दिया गया है. प्रस्तावित तीन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, छपरा, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय,समस्तीपुर और राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, पूर्णिया शामिल है. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के नवसृजित चिकित्सा महाविद्यालय जहां पर इस वर्ष शैक्षणिक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका, वहां के चिकित्सक शिक्षकों को 17 मई को स्थानांतरित करते हुए पूर्व में स्थापित मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भेज दिया गया है. सरकार ने नवसृजित तीनों में मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को संचालित करने के लिए मई 2014 में कैबिनेट द्वारा शैक्षणिक सत्र आरंभ करने के लिए शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों का सृजन की मंजूरी दे दी थी. कैबिनेट में तीनों मेडिकल कॉलेजों में 100-100 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन को लेकर पदों का सृजन किया गया था. हर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कॉलेज के लिए 309 पद और अस्पताल के लिए 348 पदों का सृजन किया गया है. हर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सरकार ने कुल 657 पदों का सृजन किया जा चुका है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने भी नये कॉलेजों में नामांकन पर अनुमति नहीं दी है. इधर सरकार ने एमसीआइ के पास इस सत्र के लिए नये सिरे से प्रस्ताव भेजने की तैयारी के मुड़ में भी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें