जदयू और राजद के बीच गंठबंधन और नेता को लेकर हो रही बयानबाजी के बीच सिदीकी का यह बयान राजनीतिक हलकों में गरमाया रहा. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि मेरा मकसद किसी पद की दौड़ नहीं है.
Advertisement
सीएम की कुरसी पर खींचतान, सिद्दीकी बोले मांझी बन सकते हैं सीएम, तो मैं क्यों नहीं
पटना: राजद विधानमंडल दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी शनिवार को मुख्यमंत्री पद के लिए अपना दावा ठोंक दिया. उन्होंने कहा है कि वह भी प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. राजद के मुसलिम चेहरा माने जाने वाले सिद्दीकी ने यह भी कहा कि जब जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो […]
पटना: राजद विधानमंडल दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी शनिवार को मुख्यमंत्री पद के लिए अपना दावा ठोंक दिया. उन्होंने कहा है कि वह भी प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. राजद के मुसलिम चेहरा माने जाने वाले सिद्दीकी ने यह भी कहा कि जब जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो वह क्यों नहीं बन सकते हैं.
अभी गंठबंधन महत्वपूर्ण है. अंतिम निर्णय राजद प्रमुख लालू प्रसाद, मुलायम व शरद लेंगे. एक टीवी चैनल से बातचीत में सिद्दीकी ने कहा, मुख्यमंत्री ए होगा, बी या सी होगा इसका निर्णय अभी नहीं किया जा सकता. वर्तमान में अल्पसंख्यक वर्ग का कोई नेता मुख्यमंत्री के दौड़ में नहीं है. भाजपा जिस तरीके से प्रचार कर रही है उसमें अल्पसंख्यक नेता सीएम नहीं बन सकता. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का ताज कांटों का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement