17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौलाचय की राशि को ले भटकतें दिख रहे लाभूक

प्रधानमंत्री के सपनों पर प्रश्नचिन्ह लगा रहें अधिकारी/रकु र्था(अरवल):- भले ही देश के प्रधानमंत्री अपने देशवासियों को स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत की सपना दिखा रहे हो परन्तु अधिकारी उनके सपनों पर प्रश्नचिन्ह भी लगाने से नहीं गुरेज कर रहे हैं. इन अधिकारियों के दिलों में तनिक भी डर नहीं है कि आगामी शौचालय क ी […]

प्रधानमंत्री के सपनों पर प्रश्नचिन्ह लगा रहें अधिकारी/रकु र्था(अरवल):- भले ही देश के प्रधानमंत्री अपने देशवासियों को स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत की सपना दिखा रहे हो परन्तु अधिकारी उनके सपनों पर प्रश्नचिन्ह भी लगाने से नहीं गुरेज कर रहे हैं. इन अधिकारियों के दिलों में तनिक भी डर नहीं है कि आगामी शौचालय क ी राशि नहीं बाटेंगे तो हमपर कार्रवाई भी हो सकती है. हालांकि इस मामले में जिले के आला अधिकारी भी गंभीर नहीं दिख रहें है. हालांकि प्रखंड वासियों के दिलों में एक अहम सवाल आज भी दिलों में गूंज रही है कि कबतक हम गरीबों को शौचालय निर्माण की राशि दी जायेगी. गौरतलब हो कि हालहीं में देश के विभिन्न गांवों, जिलों, कस्वों जहां लोग खूले में शौंच करते है उसको लेकर देश के प्रधानमंत्री ने योजना का शुभारम्भ किया था. जिसके तहत विभिन्न घरों में जहां शौचालय नहंीं है उन्हें शौचालय देनी थी. जिसके लिये विभिन्न विभागों से लगभग 91 सौ रूपये की राशि देनी थी. बावजूद अबतक राशि का वितरण नहीं हो सका. हालांकि लाभूक कई माह पूर्व आवेदन अधिकारियों को जमा दे दी थी. बावजूद राशि के लिये कार्यालय के चक्कर काटने पर मजबूर दिख रहें हैं. हालांकि इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में विभागीय अधिकारी द्वारा रिर्पोट की जाती है तभी राशि लाभूकों को दी जाती है. वर्तमान में 23 लाभूकों का रिर्पोट आ चुकी है. उन्हें राशि मुहैया कराई जायेगी. चुंकि जांच प्रक्रिया लम्बा होने के बजह से बिलम्ब हो रही है. आखिर देखना यह होगा की कबतक उक्त प्रखंड क्षेत्र के लाभूकों को शौचालय निर्माण की राशि मुहैया कराई जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें