चालक की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम दुल्हिनबाजार. बसचालक की गिरफ्तारी को लेकर रजीपुर के लोगों ने गुरुवार को सड़क जाम कर आगजनी की. प्रदर्शनकारी फरार चालक कि गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गाड़ी का मालिक और ड्राइवर दबंग प्रवृति के हैं. पुलिस भी उसी से मिली हुई है. इसी लिए गिरफ्तार नहीं कर रही है. ग्रामीणों ने सुबह से सड़क जाम की थी, जो लगभग दो बजे समाप्त हुई, लेकिन इस दौरान कोई भी अधिकारी देखने नहीं आया. इस संबंध में रनियातालाब थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया की गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है. बहुत जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मालूम हो कि बुधवार की दोपहर बेलगाम सवारी बस ने सरैया के पास युवक को रौंद डाला था, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक राजीपुर का 30 वर्षीय ओमकार राम था. इस संबंध में मृतक का भाई दीपू राम ने बंटी बस पर मामला दर्ज कराया था.
दुल्हिनबाजार सं / पेज 7
चालक की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम दुल्हिनबाजार. बसचालक की गिरफ्तारी को लेकर रजीपुर के लोगों ने गुरुवार को सड़क जाम कर आगजनी की. प्रदर्शनकारी फरार चालक कि गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गाड़ी का मालिक और ड्राइवर दबंग प्रवृति के हैं. पुलिस भी उसी से मिली हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement