इसमें 390 होमगार्ड के जवान के है. लेकिन, पिछले 16 दिन से होमगार्ड जवानों के हड़ताल से ट्रैफिक व्यवस्था में सेवा दे रहे करीब 60 फीसदी जवान ड्यूटी से हट गये हैं. वहीं 310 ट्रैफिक पुलिस जवानों में से 100 जवानों को गांधी सेतु पर लगाया गया है. सभी ट्रैफिक बूथ पर जवान कम हैं. एक से दो जवानों से किसी तरह से काम चलाया जा रहा है. ऐसे में शहर का जाम संभालना मुश्किल हो रहा है.
Advertisement
ट्रैफिक के 390 होमगार्ड हड़ताल पर व्यवस्था चरमरायी
पटना. होमगार्ड जवानों की हड़ताल जारी है. इसका असर ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ा रहा है. कुल तैनाती के करीब 60 फीसदी होमगार्ड जवान शहर के ट्रैफिक बूथ से गायब हैं. करीब 15 फीसदी ट्रैफिक जवान गांधी सेतु पर ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था लड़खड़ा गयी है. इनकम टैक्स गोलंबर, डाकबंगला […]
पटना. होमगार्ड जवानों की हड़ताल जारी है. इसका असर ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ा रहा है. कुल तैनाती के करीब 60 फीसदी होमगार्ड जवान शहर के ट्रैफिक बूथ से गायब हैं. करीब 15 फीसदी ट्रैफिक जवान गांधी सेतु पर ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था लड़खड़ा गयी है. इनकम टैक्स गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, एग्जीविशन रोड, कंकड़बाग कॉलोनी मोड़, राजा पुल, बोरिंग रोड, बेली रोड सहित सभी ट्रैफिक बूथों पर जवानों की कमी है और ट्रैफिक संचालन में मौजूदा जवानों के पसीने छूट रहे हैं. पटना ट्रैफिक पुलिस में पदाधिकारी समेत कुल 700 जवानों की तैनाती है.
गांधी सेतु पर जाम की समस्या को लेकर ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारी हलकान है. इसको देखते हुए ट्रैफिक एसपी पीके दास खुद गांधी सेतु की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
पुल पर जाम नहीं लगे इसके लिए सभी जतन किये जा रहे हैं. 28 मई को भारी जाम की वजह से फजीहत ङोलनी पड़ी थी. देर रात तक पटना से हाजीपुर जानेवाले लोगों को भारी जाम से होकर गुजरना पड़ा था. हड़ताल के इस वक्त में पुलिस का सारा जोर गांधी सेतु को लेकर है. क्योंकि एक बार अगर गांधी सेतु जाम में उलझा, तो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से उलझ जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement