घर से निकलने में छात्रा को लगता है डरपाटलिपुत्र थाने के कुर्जी की रहने वाली है छात्रासंवाददाता, पटना पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी की रहने वाली 12 वीं कक्षा की छात्रा को राजीव नगर का रहने वाला लालदेव उर्फ सोनू दो साल से छेड़खानी कर रहा है. कॉलेज जाने के क्रम में पीछे लग जाता है और अश्लील फब्तियां कसता है. यहां तक की छात्रा जिस टेंपो में बैठती है वह भी उस पर बैठ जाता है. लगातार हो रही छात्रा के साथ इस तरह की घटना से वह और उसका पूरा परिवार काफी परेशान है और छात्रा को घर से बाहर निकलने में भी डर लगता है. उस युवक की हिम्मत इतनी बढ़ी हुई है कि वह एक दिन घर में भी घुस गया और जब चोर-चोर का हल्ला हुआ तो वह भागा. गुरुवार को उसने छात्रा के घर पर पथराव किया, जिसमें खिड़की का सीसा फूट गया. इस दौरान उस युवक ने काफी हंगामा भी किया. छात्रा के परिजन किराये का मकान लेकर रहते है. लेकिन प्रतिदिन हो रही इस तरह की घटना के बाद मकान मालिक ने भी घर छोड़ने को कह दिया है. शुक्रवार को छात्रा व उसकी मां पाटलिपुत्र थाने पहुंची और लिखित शिकायत दी. हालांकि उस युवक को पुलिस पकड़ नहीं पायी है.
छात्रा के साथ युवक करता है छेड़खानी, शादी न करने पर देता है जान से मारने की धमकी,असंपा
घर से निकलने में छात्रा को लगता है डरपाटलिपुत्र थाने के कुर्जी की रहने वाली है छात्रासंवाददाता, पटना पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी की रहने वाली 12 वीं कक्षा की छात्रा को राजीव नगर का रहने वाला लालदेव उर्फ सोनू दो साल से छेड़खानी कर रहा है. कॉलेज जाने के क्रम में पीछे लग जाता है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement