12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी तरीके से बहाल शिक्षकों की जांच शुरू

पटना: राज्य में 2006 से 2015 के बीच नियोजन के आधार पर बहाल हुए सभी शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया और प्रमाण पत्रों की जांच चल रही है. जांच की यह जिम्मेवारी निगरानी विभाग को सौंपी गयी है. इसकी रिपोर्ट जुलाई तक तैयार करके हाई कोर्ट को सौंपनी है. इसमें बहाल हुए सभी 3.75 लाख शिक्षकों […]

पटना: राज्य में 2006 से 2015 के बीच नियोजन के आधार पर बहाल हुए सभी शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया और प्रमाण पत्रों की जांच चल रही है. जांच की यह जिम्मेवारी निगरानी विभाग को सौंपी गयी है. इसकी रिपोर्ट जुलाई तक तैयार करके हाई कोर्ट को सौंपनी है. इसमें बहाल हुए सभी 3.75 लाख शिक्षकों की गहन जांच चल रही है.

इतनी बड़ी संख्या में प्रमाण-पत्रों और बहाली की संपूर्ण प्रक्रिया की जांच करने के लिए सभी 9 प्रमंडलों के लिए एक-एक टीम बनायी गयी है. निगरानी विभाग प्रमंलडवार टीम का गठन करके इस प्रक्रिया को तय समय में पूरी करने में पूरी तरह से जुटा हुआ है. इस दौरान गलत तरीके से बहाल हुए सभी शिक्षकों की हकीकत सामने लाने की जुगत की जा रही है. निगरानी अपनी जांच के दौरान शिक्षकों के बीएड प्रमाण-पत्रों की प्रमुखता से जांच कर रहा है. इसमें कई शिक्षकों ने ऐसे कॉलेजों या संस्थानों से बीएड की डिग्री प्राप्त कर ली है, जिसकी मान्यता बिहार में नहीं है. इस तरह की गड़बड़ी के सबसे ज्यादा मामले दूसरे राज्यों से डिग्री प्राप्त करने वाले शिक्षकों के साथ है.

इसके अलावा फर्जी तरीके से मार्क शीट तैयार करके पेश करने ने मामले भी काफी सामने आ रहे हैं. इस तरह के मामलों में ज्यादा अंक प्राप्त करने के चक्कर में किसी दूसरे के नाम के मार्क शीट पर अपना नाम लगा कर फोटोकॉपी पेश कर दिया है. ऐसा करने से ज्यादा अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट में नाम ऊपर हो जाता है और बहाली की संभावना काफी बढ़ जाती है. इस तरह के मामले भी काफी सामने आ रहे हैं.

फर्जी शिक्षकों की बहाली के मामले में निगरानी बहाली की प्रक्रिया और इसमें नियोजन इकाइयों की भूमिका पर भी जांच की जा रही है. कहीं-कहीं नियोजन इकाइयों ने गलत तरीके से किसी अभ्यर्थी की बहाली कर दी है. इसके लिए गलत मेधा सूची तैयार कर दी गयी थी. ऐसी तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्तर तक बहाल हुए सभी शिक्षकों की जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें