20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व टारगेट पूरा नहीं करनेवाले अधिकारियों को मिली चेतावनी

संवाददाता,पटनापरिवहन विभाग में निर्धारित राजस्व टारगेट को पूरा करने के अधिकारियों को ध्यान देने के लिए कहा गया. पिछले साल राजस्व टारगेट पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी गयी. पिछले साल विभाग द्वारा निर्धारित राजस्व टारगेट को कई अधिकारी पूरा नहीं कर पाये. इससे विभाग को शत प्रतिशत राजस्व कलेक्शन करने में सफलता […]

संवाददाता,पटनापरिवहन विभाग में निर्धारित राजस्व टारगेट को पूरा करने के अधिकारियों को ध्यान देने के लिए कहा गया. पिछले साल राजस्व टारगेट पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी गयी. पिछले साल विभाग द्वारा निर्धारित राजस्व टारगेट को कई अधिकारी पूरा नहीं कर पाये. इससे विभाग को शत प्रतिशत राजस्व कलेक्शन करने में सफलता नहीं मिली. पिछले साल एक हजार करोड़ राजस्व टारगेट के बदले 966.33 करोड़ राजस्व कलेक्शन हुआ. विभागीय सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिला के विभागीय अधिकारियों से राजस्व कलेक्शन की जानकारी ली. उन्होंने शाम चार से छह बजे तक सभी जिला में तैनात आरटीए, डीटीओ, एमवीआइ व इंफोर्समेंट से कार्यों का ब्योरा लिया. विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में 1200 करोड़ राजस्व टारगेट रखा है. इस टारगेट को पूरा करने के लिए अधिकारियों को मेहनत करने के लिए कहा गया. कम राजस्व कलेक्शन करनेवाले अधिकारियों को सुधार करना है. अवैध परिचालित वाहन पर अंकुश लगाने के लिए नियमित जांच किये जाने की बात कही गयी. सचिव ने निदेश दिया कि जिला में जिला परिवहन कार्यालय के तैयार नये बिल्डिंग में कार्यालय को शिफ्ट किया जाये. जहां नया बिल्डिंग बनना है वहां डीएम से मिल कर जमीन व्यवस्था करायी जाये. वाहन उपभोक्ताओं को परेशानी हो इसका ख्याल किया जाये. समस्याओं के निष्पादन में तेजी लायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें