पटना: राजद से ताल्लुक रखनेवाले अनिल सिंह यादव बुधवार को अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हो गये. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें पार्टी कार्यालय में सदस्यता दिलायी. उम्मीद की जा रही है कि विधान परिषद चुनाव में उन्हें सासाराम सीट से टिकट दिया जायेगा. सासाराम सीट जदयू की सीटिंग सीट हैं, लेकिन हो रहे गंठबंधन में यह सीट राजद खेमे में चली गयी है. इसलिए राजद के प्रत्याशी को जदयू में शामिल कर उन्हें टिकट दिये जाने की पूरी संभावना है.
गया से मनोरमा देवी और सासाराम से अनिल सिंह यादव को टिकट मिला तो दोनों सीटें ऐसी हो जायेंगी कि जिसमें सीट को जदयू की रहेगी, लेकिन उम्मीदवार राजद के हो जायेंगे. अनिल सिंह यादव को पार्टी में शामिल करने के बाद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इसे जदयू-राजद के बीच मतभेद के रूप में नहीं देखना चाहिए. कई लोग एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाते हैं.
वे जहां अपने को कंफर्टेबल समझते हैं वहां जाते हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दबाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जदयू, राजद, कांग्रेस और एनसीपी एक साथ मिल कर विधान परिषद चुनाव लड़ने जा रही है. कितने सीटों पर कौन दल लड़ेगी इसकी विधिवत घोषणा गुरुवार या शुक्रवार को हो जायेगी. जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में जदयू के विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह, नवीन कुमार आर्या, प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव, युवा जदयू के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सेतु, इंजीनियर मुकेश कुमार सिंह मौजूद थे. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने अभय कुमार, सुदामा राय, वीरेंद्र कुमार सिंह, राजा राम पाल, जितेंद्र बैठा, राजू पासवान, धनंजय शर्मा, दीपक यादव, परमहंस शर्मा, राम बिहारी शुक्ला, गोपाल कुमार, ताराचंद पटेल, संजीव कुमार संजय, राजेश्वर सिंह, काशीनाथ यादव को पार्टी की सदस्यता दिलायी.