12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी को लूटने की योजना बना रहे सात अपराधी गिरफ्तार

पटना : एक व्यवसायी को लूटने की योजना बना रहे सात लोगों को पुलिस ने शनिवार को कदमकुआं थाने के पार्क रोड से गिरफ्तार किया है. उनके पास से चार कट्टा, छह कारतूस, आठ हजार 960 रुपये व आठ मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में दीपक कुमार सहनी उर्फ अविनाश (सोनवां पीड़ी, […]

पटना : एक व्यवसायी को लूटने की योजना बना रहे सात लोगों को पुलिस ने शनिवार को कदमकुआं थाने के पार्क रोड से गिरफ्तार किया है. उनके पास से चार कट्टा, छह कारतूस, आठ हजार 960 रुपये आठ मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार अपराधियों में दीपक कुमार सहनी उर्फ अविनाश (सोनवां पीड़ी, इस्लामपुर, नालंदा), कन्हाई कुमार यादव उर्फ फेकनी (कुतुबपुर, करपी, अरवल), कुंदन कुमार (गंज महलपुल, बिहारशरीफ), नंदू कुमार (बैरिया, संपतचक) अरविंद कुमार (पंचरूखिया, खुशरूपुर), गोविंद कुमार (खुशरूपुर) अजय कुमार (राजा बाजार, चौधरी टोला) शामिल हैं.

दर्ज हैं कई और मामले

पकड़े गये सभी अपराधियों का पुराना आपराधिक रेकॉर्ड है. ये पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं. दीपक, फेकनी, कुंदन के खिलाफ कदमकुआं थाने में लूट, चोरी आर्म्स एक्ट के तीनतीन मामले नंदू, अरविंद, गोविंद अजय के खिलाफ कदमकुआं कोतवाली थाने में लूट चोरी के दोदो मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें