— पर्यटन निगम कर्मियों की हड़ताल छठे दिन भी जारीसंवाददाता,पटना राज्य पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ की हड़ताल को छह दिन बीत गये हैं. रविवार को भी कोई काम नहीं हुआ. निगम को प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है,लेकिन निगम प्रबंधन हड़ताल तुड़वाने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है. कर्मचारी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं,लेकिन खामियाजा पटना समेत प्रदेश के पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है. पर्यटक स्थलों पर जब वे पहुंच रहे हैं, तो वे निराश होकर लौट रहे हैं. स्थिति यह है कि पर्यटन निगम के प्रदेश के होटल बंद हो गये हैं. गंगागाट में जहाज का संचालन नहीं हो रहा है. गोलघर में लेजर शो ठप है. प्रीपेड टैक्सी, बस, रोपवे, राजगीर का संचालन पूरी तरह से बंद हो गया है. संघ के महामंत्री सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि हमारी मजबूरी है वरना हड़ताल पर हम नहीं जाते. आखिर कम पैसे में काम कैसे करें. प्रबंधन को हड़ताल की पूर्व सूचना भी थी, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. समान कार्य के लिए समान वेतन देने समेत अन्य मांगों को लेकर राज्य पर्यटन विकास निगम के संविदा और दैनिक कर्मचारी 19 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
पटना समेत प्रदेश के पर्यटक हो रहे परेशान
— पर्यटन निगम कर्मियों की हड़ताल छठे दिन भी जारीसंवाददाता,पटना राज्य पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ की हड़ताल को छह दिन बीत गये हैं. रविवार को भी कोई काम नहीं हुआ. निगम को प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है,लेकिन निगम प्रबंधन हड़ताल तुड़वाने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है. कर्मचारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement