मोदी विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए शुरू होनेवाले अभियान में केंद्रीय मंत्रियों के प्रवास के कार्यक्रम पर विमर्श करेंगे. विधानसभा चुनाव से पूर्व राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन के कार्यक्रम पर पार्टी के केंद्रीय नेताओं से विमर्श करेंगे. विधान परिषद चुनाव में भाजपा लोजपा व भाजपा को पांच सीटों पर समेट सकती है.
इसमें लोजपा को दो और रालोसपा को तीन सीटें देने का मन बनाया है. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोजपा अब भी हाजीपुर की सीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. इस सीट पर भाजपा ने पूर्व में ही प्रत्याशी घोषित कर दी है. रालोसपा को समस्तीपुर , नवादा, रोहतास मुंगेर और समस्तीपुर में से कोई तीन सीट मिलेगी. भाजपा नेताओं बताया कि मोदी की दिल्ली से वापस लौटने के बाद गंठबंधन दलों की बैठक कर सीटों की घोषणा कर दी जायेगी.