भाकपा सचिव मंडल का हुआ चुनाव, 31 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी गठित विधान परिषद व विधानसभा चुनाव में वाम एकता बनाये रखने पर बनी सहमति संवाददाता, पटनाभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी विधान परिषद और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है. मंगलवार को भाकपा की राज्य परिषद की हुई बैठक में दोनों चुनाव की तैयारियों पर पार्टी के राष्ट्रीय नेता सुधारक रेड्डी और गुरुदास गुप्ता व राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने परिषद के सदस्यों के साथ घंटों मंथन की. बैठक में सीपीआइ के सचिव मंडल का चुनाव भी हुआ. सचिव मंडल में पार्टी के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, पूर्व सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह, राम नरेश पांडेय, राम बाबू कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, जानकी पासवान, जब्बार आलम, चक्रधर प्रसाद सिंह और रामचंद्र महतो चुने गये. इसके साथ-साथ पार्टी ने 31 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी का भी गठन किया है. बैठक में विधान परिषद की चार सीटों के लिए जदयू से समझौते पर भी चर्चा हुई. बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ हुई बातचीत से भी पार्टी सचिव ने अवगत कराया. राज्य परिषद की बैठक में विधानसभा चुनाव और वाम एकता को ले कर भी लंबी चर्चा हुई. सीपीआइ की राज्य परिषद की बैठक में वाम एकता बना कर विधानसभा चुनाव लड़ने की सहमति बन गयी. सीपीआइ की इस मुद्दे पर माकपा व माले के साथ जल्द ही बैठक होगी. भाकपा की राज्य परिषद की बैठक कल भी चलेगी.
BREAKING NEWS
विधान सभा व विधान परिषद चुनाव की तैयारियों में में जुटी भाकपा
भाकपा सचिव मंडल का हुआ चुनाव, 31 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी गठित विधान परिषद व विधानसभा चुनाव में वाम एकता बनाये रखने पर बनी सहमति संवाददाता, पटनाभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी विधान परिषद और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है. मंगलवार को भाकपा की राज्य परिषद की हुई बैठक में दोनों चुनाव की तैयारियों पर पार्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement