* पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई 50 राउंड से अधिक गोलीबारी* इलाके की घेराबंदी कर नक्सलियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारीआरा . भोजपुर जिले के सहार में नक्सली एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं. सोमवार की रात पैट्रोलिंग के दौरान अंधारी गांव में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों तरफ से 50 राउंड फायरिंग की जाने की सूचना है. नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई अंधाधुंध फायरिंग से अंधारी गांव के ग्रामीण दहशत में आ गये. नक्सली अंधेरे का लाभ उठाते हुए सोन नद के सहारे अरवल के इलाके में भाग खड़े हुए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में एएसपी (अभियान) मोहम्मद साजिद ने बताया की सूचना मिली थी कि 30 से 40 की संख्या में नक्सली सहार इलाके के अंधारी गांव में आये हुए हैं. सूचना मिलते ही एएसपी (अभियान) और पीरो के एएसडीपीओ कृष्ण कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी, जहां नक्सलियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. नक्सली अंधेरे का लाभ उठाते हुए अरवल जिले की भाग खड़े हुए. इनके गिरफ्तारी को लेकर पुलिस इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी कर रही है.
सहार में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़
* पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई 50 राउंड से अधिक गोलीबारी* इलाके की घेराबंदी कर नक्सलियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारीआरा . भोजपुर जिले के सहार में नक्सली एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं. सोमवार की रात पैट्रोलिंग के दौरान अंधारी गांव में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement