इस दौरान नोटिस देने गई टीम को सैदपुर में विरोध का सामना करना पड़ा, जिससे वहां से टीम को बिना नोटिस दिये ही बैरंग लौटना पड़ा.
Advertisement
पीयू में अतिक्रमण हटाने का मामला: नोटिस देने गयी टीम का विरोध, बैरंग लौटी
पटना: पटना विश्वविद्यालय में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रक्रिया शनिवार को शुरू कर दी गई है. अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया. पीयू में यूनिवर्सिटी इंजीनियर सचिन दयाल के नेतृत्व में दो टीमों को दो दिशाओं में भेजा गया और अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया. नोटिस में 15 दिनों के भीतर पीयू की जमीनों पर से […]
पटना: पटना विश्वविद्यालय में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रक्रिया शनिवार को शुरू कर दी गई है. अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया. पीयू में यूनिवर्सिटी इंजीनियर सचिन दयाल के नेतृत्व में दो टीमों को दो दिशाओं में भेजा गया और अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया. नोटिस में 15 दिनों के भीतर पीयू की जमीनों पर से अवैध कब्जे को खाली करने को कहा गया है.
जानकारी के अनुसार सैदपुर में गई टीम जब नोटिस बांट रही थी, तभी कुछ लोगों द्वारा वहां इसका विरोध किया गया. टीम के सदस्यों और स्थानीय लोगों में नोकझोंक की स्थिति बनी और इसके बाद पीयू के टीम को पीछे हटना पड़ा. इसके बाद जितने नोटिस बंटे थे उतने बंटे उसके बाद टीम आगे लोगों को नोटिस नहीं दे पाई. यूनिवर्सिटी इंजीनियर सचिन दयाल ने बताया कि कुल 276 लोगों को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उन्हें पंद्रह दिनों के भीतर अवैध जगहों को खाली करने को कहा गया है. करीब 50 प्रतिशत लोगों को आज नोटिस दे दिया गया है. बाकी को कल दे दिया जायेगा. सैदपुर में कुछ लोगों ने विरोध किया था उसके बाद हमें वहां से लौटना पड़ा. बाकी जगहों पर नोटिस दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि रविवार को जिला प्रशासन के सहयोग लेकर नोटिस बांटा जायेगा.
हाइकोर्ट ने दिया है आदेश
हाइकोर्ट ने पीयू से अतिक्रमण को हटाने का आदेश जारी किया गया है. इसके बाद से ही विवि प्रशासन सक्रिय हुई है. कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री इस संबंध में कमिश्नर से भी मिल चुके हैं और जिला प्रशासन की मदद मांगी है. हालांकि शनिवार को नोटिस देने गई टीम के साथ जिला प्रशासन की टीम नहीं गई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement