दो साल से रास्ते के विवाद के कारण पार्किग यूं ही बेकार पड़ी हुई थी. क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, यातायात पुलिस और परिवहन कार्यालय ने इस विवाद के मद्देनजर जिला प्रशासन को नया प्रस्ताव भेजा है, जिस पर जल्द ही मुहर लग जाने की उम्मीद है. आरटीए सचिव, ट्रैफिक एसपी और डीटीओ ने स्थल निरीक्षण कर 13 मई को जो नया प्रस्ताव भेजा है, उसके अनुसार अब नये रास्ते का प्रयोग करते हुए गाड़ियां पार्क की जा सकती हैं.
Advertisement
मल्टी लेवल पार्किग तक आने-जाने का रास्ता साफ, अब आपको गाड़ियां पार्क करने में नहीं होगी परेशानी
पटना: अब आप पटना जंकशन जा रहे हैं, महावीर मंदिर या फिर बुद्ध स्मृति पार्क तो आपको गाड़ियों को सुरक्षित रखने का झंझट नहीं ङोलना होगा. बुद्ध स्मृति पार्क में बनी मल्टी लेवल पार्किग को जून में आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. जून से 450 से ज्यादा फोर व्हीलर अब इस पार्किग में […]
पटना: अब आप पटना जंकशन जा रहे हैं, महावीर मंदिर या फिर बुद्ध स्मृति पार्क तो आपको गाड़ियों को सुरक्षित रखने का झंझट नहीं ङोलना होगा. बुद्ध स्मृति पार्क में बनी मल्टी लेवल पार्किग को जून में आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. जून से 450 से ज्यादा फोर व्हीलर अब इस पार्किग में लगाये जा सकते हैं.
इस तरह जायेंगे पार्किग में
बुद्धमार्ग के रास्ते बोरिंग रोड ऑटो स्टैंड के पहले पार्किग में प्रवेश किया जा सकेगा और जंकशन गोलंबर के ठीक पहले रास्ते से बाहर निकल सकते हैं. यानी यदि आप कोतवाली थाने के सामने से बुद्धमार्ग में प्रवेश करते हैं, तो आप अपनी गाड़ी को बोरिंग रोड ऑटो स्टैंड के रास्ते में बायें लेंगे और फिर बायें ही पार्किग में प्रवेश करेंगे. वहीं यदि कंकड़बाग से आ रहे हैं, तो जीपीओ होते हुए आपको बुद्ध मार्ग के रास्ते प्रवेश करना होगा. इसमें तीस फुट का रास्ता है, जिसे दस और बीस फुट के दो भाग में बांटा जायेगा. ऑटो बीस फुट के रास्ते का प्रयोग करेंगे. इस रास्ते को अतिक्रमण और गंदगी से मुक्त करने के लिए नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को काम शुरू करने के लिए कहा गया है. यदि सब कुछ ठीक रहा, तो जून में इस रास्ते का प्रयोग करते हुए पार्किग शुरू हो जायेगी.
45 करोड़ रुपये की आयी है लागत
इस पार्किग को बिहार अरबन इन्फ्रास्ट्रर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) के जरिये 45 करोड़ की राशि से बनाया गया है. पार्किग के अंदर रास्ता बनाने में 53.20 लाख रुपये खर्च हुए हैं. पार्किग अत्याधुनिक होगी और इसमें गैट्रेज ऑटो मशीन भी लगाने की योजना है. इससे जैसे ही कोई गाड़ी पार्किग के गेट पर आयेगी, वहां लगी मशीन के डिसप्ले पर पार्किग की वर्तमान स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. इसमें पता चल जायेगा कि गाड़ी लगाने के लिए जगह है या नहीं. जगह होने पर यह डिसप्ले किया जायेगा कि गाड़ी कहां खड़ी करनी है. उसके लिए डायरेक्शन भी बताया जायेगा. गाड़ी निकासी के समय टोकन देना अनिवार्य है, वरना गेट पर लगा ऑटोमैटिक बैरियर नहीं हटेगा.
मल्टी लेवल पार्किग में फूड कोर्ट का भी मजा
मल्टी लेवल पार्किग को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए नगर विकास विभाग ने बुडको को इसके सबसे ऊपरी भाग में फूड कोर्ट बनाने का निर्देश भी दिया है. इससे वहां पर लोग न सिर्फ वाहनों की पार्किग करेंगे, बल्कि फूड कोर्ट में बैठ कर शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके का नजारा भी देख सकेंगे. वहां से एक तरफ बुद्ध स्मृति पार्क, तो दूसरी तरफ महावीर मंदिर और जंकशन का दीदार होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement