10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरआरआइ सिस्टम फेल ट्रेनों का परिचालन बाधित

पटना: पटना जंकशन में लगे रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम (आरआरआइ) के बुधवार को अचानक फेल हो जाने से सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया. इससे ट्रेनों के पहिये चार घंटे तक रूक गये. सिस्टम फेल होने से पटना से मुगलसराय व गया रूट की अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. इससे […]

पटना: पटना जंकशन में लगे रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम (आरआरआइ) के बुधवार को अचानक फेल हो जाने से सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया. इससे ट्रेनों के पहिये चार घंटे तक रूक गये. सिस्टम फेल होने से पटना से मुगलसराय व गया रूट की अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. इससे कई एक्सप्रेस, मेल व सवारी गाड़ी लेट हो गई. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
दोपहर तीन बजे आरआइआइ सिस्टम के प्वाइंट नंबर 361 में एक गिट्टी फंस गयी. इससे तीन प्वाइंट 341 और 346 ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही दानापुर मंडल के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मौके पर परिचालन विभाग के कई आला अधिकारी पहुंचे और सिस्टम को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने का निर्देश दे रहे थे. सर्किट में आई खराबी के चलते दर्जनों ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं. वहीं अधिकारियों के निर्देश पर आये विभागीय टीम ने प्वाइंट से गिट्टी हटाया और सर्किट दुरुस्त किया तो ट्रेनों का परिचालन सही हुआ.
आरआरआइ सिस्टम फेल होने का असर रात 10 बजे तक रहा. परिचालन लेट होने से जंकशन पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे को रोकने के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन पेपर के माध्यम से करना शुरू किया, तो यात्री शांत हुए. वहीं यात्रियों का कहना है कि जंकशन पर यात्री सुविधा के लिए आरआरआइ सिस्टम लगाया गया है, लेकिन प्रॉपर व्यवस्था सही नहीं होने पर आये दिन सिस्टम फेल होता है. वहीं गिट्टी मामले को लेकर परिचालन विभाग के अधिकारियों ने ऑपरेटिंग विभाग को नोटिस भेज जवाब मांगा है. लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार कर्मचारी पर कार्रवाई होना भी संभव है.
इन ट्रेनों पर रहा असर
दोपहर में सिस्टम फेल होने से भागलपुर एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, विक्रमशिला एक्सप्रेस, अकालतख्त, राजेंद्र नगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को जहां पेपर के माध्यम से चलाया गया वहीं संघमित्र एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, पटना-बक्सर सवारी गाड़ी आदि ट्रेन घंटों लेट खुलीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें